-
☰
छत्तीसगढ़: ग्राम मौहाभाठा में 7 दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: ग्राम मौहाभाठा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर का शुभारंभ दिनांक 6 जनवरी 2026 को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। शिविर का उद्देश्य युवाओं में
विस्तार
छत्तीसगढ़: ग्राम मौहाभाठा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर का शुभारंभ दिनांक 6 जनवरी 2026 को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। शिविर का उद्देश्य युवाओं में सामाजिक चेतना, सेवा भावना एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम मौहाभाठा के सरपंच श्री दीपक साहू उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दिनेश कुमार धुर्वे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, साजा, श्री कमल नारायण मिश्रा, सहायक शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय, मौहाभाठा, श्री विनय कुमार शर्मा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं विचार कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एल. के. रामटेके, अधिष्ठाता, कु. दे. ची. कृ. महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, साजा द्वारा की गई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविर युवाओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है। यह न केवल स्वयंसेवकों को अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनाता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक जागरूकता को भी बढ़ावा देता है | मुख्य अतिथि श्री दीपक साहू ने अपने संबोधन में कहा कि युवा समाज की सबसे बड़ी शक्ति हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे इस सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान, शिक्षा प्रसार एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़े कार्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करें। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर ऐसे शिविर समाज को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोविंद प्रसाद ने शिविर के उद्देश्य, प्रस्तावित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान, शिक्षा एवं साक्षरता जागरूकता, स्वास्थ्य, पोषण एवं सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जनजागरूकता जैसी गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। शिक्षकों एवं ग्रामवासियों का सहयोग इस अवसर पर सहयोगी प्राध्यापक डॉ. निर्झरणी नंदेहा, डॉ. ज्योति बाला, डॉ. श्रुति वर्मा, डॉ. ओम कुमार नेताम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने शिविर को सफल बनाने हेतु सहयोग का आश्वासन दिया। सामाजिक उत्थान की दिशा में सार्थक पहल ग्राम मौहाभाठा में आयोजित यह सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर ग्रामीण विकास, सामाजिक समरसता और युवाओं में राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय एवं प्रेरणादायक पहल सिद्ध होगा।
Delhi Gate: तुर्कमान गेट हिंसा, 200 उपद्रवी शामिल, सपा सांसद पर आरोप, पुलिस भेजेगी नोटिस
छत्तीसगढ़: पशु क्रूरता मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, खम्हरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार: हंडिया पंचायत के जहानपुर में एकदिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का सफल आयोज
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री आवास योजना, शाहपुर तिगड़ी: जर्जर फ्लैट और अपात्र आवंटन से बढ़ी चिंता
उत्तर प्रदेश: अहरौरा में गैंगस्टर एक्ट के तहत दो ईनामिया आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई