Notice: Uninitialized string offset: 0 in /home/za4vmw75cl6u/public_html/index.php on line 1

Notice: Uninitialized string offset: 0 in /home/za4vmw75cl6u/public_html/index.php on line 1
Ed Raids: अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के घर पर ईडी का छापा
Contact for Advertisement 9650503773


Ed Raids: अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के घर पर ईडी का छापा

 ED Raids: अरविंद केजरीवाल निजी सचिव, घर ईडी का छापा

ED Raids: अरविंद केजरीवाल निजी सचिव, घर ईडी का छापा - Photo by : Social Media

नई दिल्ली  Published by: Agency , Date: 06/02/2024 03:17:21 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 06/02/2024 03:17:21 pm
Share:

संक्षेप

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने जल बोर्ड घोटाले मामले में धन शोधन की जांच के तरह को लेकर मंगलवार के दिन मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निजी  मामलो पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक 12 से ज़्यादा जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी आम आदमी पार्टी के अन्य सदस्यो की छापेमारी कर रहे है। इस छापेमारी पर मंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम डरने वाले नही है। एक रुपया अभी तक रिक्वरी नहीं हुआ है। अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है। 

विस्तार

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने जल बोर्ड घोटाले मामले में धन शोधन की जांच के तरह को लेकर मंगलवार के दिन मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निजी  मामलो पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक 12 से ज़्यादा जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी आम आदमी पार्टी के अन्य सदस्यो की छापेमारी कर रहे है। इस छापेमारी पर मंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम डरने वाले नही है। एक रुपया अभी तक रिक्वरी नहीं हुआ है। अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है। 

ईडी का सारा केस आरोपी को सरकारी गवाह बनाकर पेश किया जा रहा है। बताया एक गवाह ने कहा कि मुझे कहा गया कि आप नेताओं के ख़िलाफ़ बयान नहीं दिया तो देखते है तेरी बेटी कॉलेज कैसे जाती है। लोगो को डरा धमका कर गलत बयान पर हस्ताक्षर करवाएं जा रहे है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारों के राजनितिक आकाओं ने उन्हें नौटंकी करने के लिए मजबूर किया है। उनके लिए काफी अपमानजक है। आम आदमी से जुड़े लोगों के परिसरों पर ईडी छापा मारी कर रही है। लेकिन ईडी अभी तक कोई भी सबूत पेश नहीं कर सकी।