Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने दिशा बैठक में केंद्र योजनाओं की समीक्षा की, हर गांव के विकास पर जोर

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Arvind Kumar Dubey , Date: 26/12/2025 05:00:29 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Arvind Kumar Dubey ,
  • Date:
  • 26/12/2025 05:00:29 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि सरकार ने मनरेगा को अब विकसित भारत जीरामजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में अह

विस्तार

हरियाणा: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि सरकार ने मनरेगा को अब विकसित भारत जीरामजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी। पहले इस योजना का मकसद केवल रोजगार देना था जबकि अब रोजगार के साथ-साथ ग्रामीण विकास पर फोकस किया है। अब सरकार ने 100 की बजाए 125 दिन रोजगार की गारंटी दी है। सांसद आज पंचायत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अधिकारी जिला महेंद्रगढ़ में अब हर गांव का विलेज डेवलपमेंट प्लान बनाकर काम करें। जिस प्रकार शहरों का मास्टर प्लान बनता है, ऐसे प्लान बनकर गांव का विकास करें। गांव में किसी भी योजना के तहत विकास हो, वो सभी विलेज डेवलपमेंट प्लान के माध्यम से करवाया जाए। समग्र विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना जरूरी है।

इस मौके पर सांसद धर्मबीर सिंह ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पारदर्शिता के साथ पहुंचना चाहिए।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने सांसद का स्वागत किया। इस बैठक में पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, एडीसी उदय सिंह, पूर्व विधायक सीताराम यादव तथा बीजेपी के जिला अध्यक्ष डॉ यतेंद्र राव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। विकसित भारत जी रामजी में 6,024 श्रमिकों को काम मिला सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने बताया कि मनरेगा जो अब विकसित भारत जी रामजी योजना है उसमें वर्तमान में 20,660 सक्रिय श्रमिक इस योजना से जुड़कर विकास कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं। अब तक 6,024 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान किया गया है, जिससे ग्रामीण परिवारों की आय सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। अमृत सरोवर योजना के तहत जिला में 80 तालाबों पर काम जारी सांसद ने बताया कि जिला में अमृत सरोवर योजना के तहत 80 तालाबों की पहचान की गई थी। सभी 80 पर काम शुरू हो चुका है। इनमें से 10 सरोवर पूरी तरह तैयार हैं और 38 पर काम तेजी से चल रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 1192 घरों को मंजूरी सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने बताया कि बेघरों को पक्का मकान देने के लक्ष्य में महेंद्रगढ़ जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कुल 1,219 पात्र आवेदकों में से 1,192 घरों को मंजूरी दी जा चुकी है और 1,137 लाभार्थियों को पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। स्वयं सहायता समूह से 2,049 नए परिवारों को जोड़ा सांसद ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में अब तक 1,773 स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं। वर्ष 2025-26 के दौरान 2,049 नए परिवारों को इन समूहों से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 31 ग्रे-वॉटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट्स पूरे स्वच्छता के क्षेत्र में जिले ने ठोस प्रगति की है। व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों के लिए 244 के लक्ष्य के मुकाबले 109 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। इसके अलावा, 34 ग्रे-वॉटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट्स में से 31 सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं।
बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण पर 210.60 लाख खर्च सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत शिक्षा, जल आपूर्ति और सड़कों जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए 331.36 लाख रुपये की मंजूरी दी गई थी, जिसमें से 210.60 लाख रुपये खर्च कर 48 विकास कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। -दिशा की बैठक लेते सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह।


Featured News