-
☰
हरियाणा: सुशासन दिवस पर राजकीय महिला आईटीआई में सेमिनार और भाषण प्रतियोगिता आयोजित
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशानुसार सुशासन दिवस के उपलक्ष में आज राजकीय महिला औद्योगिक संस्थान सेमिनार एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया
विस्तार
हरियाणा: माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशानुसार सुशासन दिवस के उपलक्ष में आज राजकीय महिला औद्योगिक संस्थान सेमिनार एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह दिवस पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया, जिनका जीवन सुशासन, राष्ट्रवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव के मार्गदर्शन में किया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन को केवल नारा नहीं बल्कि कार्य-संस्कृति बनाया और युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। राजकीय महिला आईटीआई से प्रधानाचार्या सुरेश कुमारी ने अटल जी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, आर्थिक सुधारों को गति, और पोखरण परमाणु परीक्षण जैसे ऐतिहासिक निर्णयों ने भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र की दिशा में आगे बढ़ाया। समाजसेवी शिव मित्तल ने कहा कि अटल जी ने “सुशासन, पारदर्शिता और संवाद” को शासन की आत्मा बनाया तथा पड़ोसी देशों के साथ शांति के लिए बस यात्रा जैसे साहसिक कदम उठाए। इस अवसर पर हरिश शर्मा, अशोक यादव एवं अमित यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों राष्ट्र प्रथम, सुशासन सर्वोपरि को युवाओं के लिए आज भी प्रासंगिक बताया। सेमिनार एवं भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने अटल जी के जीवन, उपलब्धियों, सुशासन और विकसित भारत के विषय पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का समापन अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को आत्मसात कर सुशासन और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।
बिहार: BTRL Exchange के माध्यम से युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने की पहल
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में एंबरग्रीस तस्करी का भंडाफोड़, 5.28 करोड़ का माल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: माघ मेला 2026 संगम पर पांटून पुल होंगे भगवा रंग में तैयार
हरियाणा: नारनौल में अरावली बचाओ आंदोलन: युवा कांग्रेस ने किया विरोध मार्च, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा