Contact for Advertisement 9650503773


झारखंड: मधुबन बचाओ संघर्ष मोर्चा की आक्रोश रैली, किसानों की जमीन बचाने की मांग तेज

- Photo by : social media

झारखंड  Published by: Sandeep Kumar Barnwal , Date: 20/09/2025 05:06:57 pm Share:
  • झारखंड
  • Published by: Sandeep Kumar Barnwal ,
  • Date:
  • 20/09/2025 05:06:57 pm
Share:

संक्षेप

झारखंड: बीसीसीएल बरोरा एरिया-1 क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को मधुबन बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय आक्रोश रैली व धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान और मजदूर शामिल हुए।

विस्तार

झारखंड: बीसीसीएल बरोरा एरिया-1 क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को मधुबन बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय आक्रोश रैली व धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान और मजदूर शामिल हुए। उन्होंने बीसीसीएल पर किसानों की उपजाऊ जमीन को निजी कंपनी को सौंपने का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया। धरना स्थल पर किसानों और ग्रामीणों ने जमकर नारे लगाए। “किसानों की जमीन का सौदा करने वाला बीसीसीएल जवाब दो”,“जमीन हमारी हक हमारा, नहीं चलेगा अन्याय दोबारा।” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि किसानों की जमीन किसी भी कीमत पर निजी हाथों में नहीं जाने दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बीसीसीएल अपने जनविरोधी निर्णय को वापस नहीं लेता तो आंदोलन और व्यापक स्तर पर होगा। मंच पर मौजूद मधुबन मुखिया कमलेश महतो, हलधर महतो (BCKU केंद्रीय सचिव सह माले नेता), लगन यादव (RCMU), स्वरूप मिश्रा (KMP), गोपाल महतो (BCKU), शेख रहीम (BCKU क्षेत्रीय सचिव एरिया-3) समेत कई जनप्रतिनिधियों और श्रमिक संगठनों के नेताओं ने भी बीसीसीएल की नीति की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह जमीन किसानों की आजीविका का आधार है और इसे किसी भी कीमत पर कॉरपोरेट के हवाले नहीं किया जाएगा। धरना में शामिल किसानों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे अपनी जमीन की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि किसानों की जमीन से संबंधित फैसले पर तत्काल रोक लगाई जाए और बीसीसीएल स्पष्ट जवाब दे। संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने घोषणा की कि यदि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को जिला स्तर पर फैलाया जाएगा और आवश्यक हुआ तो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।


Featured News