-
☰
मध्य प्रदेश: मजौना पंचायत भवन बंद, जिम्मेदार अधिकारी लापता, जनता को रोजगार और जानकारी से वंचित
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: ग्राम पंचायत भवन मजौना की पंचायत भवन मे लटका है ताला सरपच सचिव सहायक सचिव का कोई रता-पता नहीं है यह सब आज ही नहीं बलकि हर दिन का कार्य है निर्माण मजदूर
विस्तार
मध्य प्रदेश: ग्राम पंचायत भवन मजौना की पंचायत भवन मे लटका है ताला सरपच सचिव सहायक सचिव का कोई रता-पता नहीं है यह सब आज ही नहीं बलकि हर दिन का कार्य है निर्माण मजदूर संगठन एटक मध्य प्रदेश टीम द्वारा ग्राम पंचायत भवन मजौना का भ्रमण किया गया जिसमें ग्राम पंचायत भवन बंद पाया गया जिसमें संगठन के पदाधिकारी सभी मौजूद रहे जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक जिला सचिव राज मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा मीडिया प्रभारी रवि कुमार वैश्य और मोहित मिश्रा
ग्राम पंचायत मजौना का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया की ग्राम पंचायत भवन में लटका हुआ है ताला ग्राम पंचायत खुलती ही नहीं है तो जनता को रोजगार और पंचायत संबंधी जानकारी कैसे मिलेगी स्निय ग्राम वासियों द्वारा बताया गया ग्राम पंचायत का कोई खुलने का समय नहीं है जब कभी मन होता है तो कभी-कभी खुल जाती है नहीं तो लगभग बंद ही रहती है ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि हमें रोजगार संबंधी कोई भी जानकारी नहीं दी जाती है हम लोगों को तो पता ही नहीं होता है कब पंचायत में रोजगार खुलता है और कब बंद हो जाता है सिर्फ कागजी कार्यवाही में मजदूर रहते हैं साहब जमीनी हकीकत तो कुछ और ही बयां कर रही है।
राजस्थान: विप्र फाउंडेशन ने रचा नई कार्य संस्कृति का इतिहास चंद्रशेखर
राजस्थान: जिला कलक्टर ने शिविरों का निरीक्षण, योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान
उत्तर प्रदेश: महिला थाना दुद्धी में मिशन शक्ति 6 का शुभारंभ, छात्राओं ने सुना CM का संबोधन
उत्तर प्रदेश: जय बजरंग अखाड़ा के गुरु गोपाल का निधन, शिष्यों ने डंडा खेलकर दी अंतिम विदाई