Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: मजौना पंचायत भवन बंद, जिम्मेदार अधिकारी लापता, जनता को रोजगार और जानकारी से वंचित

- Photo by : SOCIAL MEDIA

मध्य प्रदेश  Published by: Mohit Mishra , Date: 20/09/2025 04:30:36 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Mohit Mishra ,
  • Date:
  • 20/09/2025 04:30:36 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: ग्राम पंचायत भवन मजौना की पंचायत भवन मे लटका है ताला सरपच सचिव सहायक सचिव का कोई रता-पता नहीं है यह सब आज ही नहीं बलकि हर दिन का कार्य है निर्माण मजदूर

विस्तार

मध्य प्रदेश: ग्राम पंचायत भवन मजौना की पंचायत भवन मे लटका है ताला सरपच सचिव सहायक सचिव का कोई रता-पता नहीं है यह सब आज ही नहीं बलकि हर दिन का कार्य है निर्माण मजदूर संगठन एटक मध्य प्रदेश  टीम द्वारा ग्राम पंचायत भवन मजौना का भ्रमण किया गया जिसमें ग्राम पंचायत भवन बंद पाया गया  जिसमें संगठन के पदाधिकारी सभी मौजूद रहे  जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक  जिला सचिव  राज मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा मीडिया प्रभारी रवि कुमार वैश्य और मोहित मिश्रा 
 ग्राम पंचायत मजौना  का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया की ग्राम पंचायत भवन में लटका हुआ है ताला  ग्राम पंचायत खुलती ही नहीं है तो जनता को रोजगार और पंचायत संबंधी जानकारी कैसे मिलेगी स्निय ग्राम वासियों द्वारा बताया गया ग्राम पंचायत का कोई खुलने का समय नहीं है जब कभी मन होता है तो  कभी-कभी खुल जाती है नहीं तो लगभग बंद ही  रहती है  ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि हमें रोजगार संबंधी कोई भी जानकारी नहीं दी जाती है हम लोगों को तो पता ही नहीं होता है कब पंचायत में रोजगार खुलता है और कब बंद हो जाता है  सिर्फ कागजी कार्यवाही में मजदूर रहते हैं साहब जमीनी हकीकत तो कुछ और ही बयां कर रही है। 
 


Featured News