-
☰
उत्तर प्रदेश: जय बजरंग अखाड़ा के गुरु गोपाल का निधन, शिष्यों ने डंडा खेलकर दी अंतिम विदाई
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धीनगर स्थित जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर के मुख्य गुरु (मार्गदर्शक) गोपाल जी का शुक्रवार की देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 72 वर्ष के थे और घ
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धीनगर स्थित जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर के मुख्य गुरु (मार्गदर्शक) गोपाल जी का शुक्रवार की देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 72 वर्ष के थे और घटना के पूर्व तक बिलकुल स्वस्थ बताये जा रहे थे. उनके निधन की खबर सुनते पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गयी. शनिवार की प्रातः से ही अंतिम दर्शन के लिए उनके रामनगर स्थित आवास पर शुभचिंतकों का तांता लगा रहा. शनिवार को पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कनहर-ठेमा नदी के संगम तट पर किया गया। दिन के करीब 12 बजे उनके आवास से प्रारंभ हुई शवयात्रा में सैकड़ो की भीड़ उमड़ पड़ी. रामनगर अखाड़ा के पास उनके चहेते शिष्यों ने पीताम्बर व पुष्प अर्पित करते डंडा खेलकर अश्रुपूरित विदाई दी. इसी क्रम में श्रीसंकट मोचन चौक दुद्धी पर भी चेयरमैन कमलेश मोहन,जेबीएस केंद्रीय अखाड़ा के संरक्षक रामलोचन तिवारी, अध्यक्ष पंकज जायसवाल, महामंत्री दीपक शाह, रामलीला कमेटी अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि व महामंत्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल व दिनेश आढ़ती, सेवानिवृत्त जिला जज राजन चौधरी समेत सैकड़ों लोगों ने चादर व पुष्प अर्पित कर,डंडा खेलकर उन्हें अंतिम विदाई दी।