-
☰
मध्य प्रदेश: चालक-परिचालक संघ की सराहनीय पहल, असहाय ड्राइवर की बेटी के विवाह हेतु जुटाई सहायता राशि
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: निजी बस चालक परिचालक संघ जिला झाबुआ के चालक परिचालक साथियों ने ड्राइवर साथी की बेटी के विवाह के लिए 28002 रुपए इकट्ठे किये है बात इस प्रकार है कि एक ड्राइवर साथी जो असहाय है वह अ
विस्तार
मध्य प्रदेश: निजी बस चालक परिचालक संघ जिला झाबुआ के चालक परिचालक साथियों ने ड्राइवर साथी की बेटी के विवाह के लिए 28002 रुपए इकट्ठे किये है बात इस प्रकार है कि एक ड्राइवर साथी जो असहाय है वह अपनी बीमारी की वजह से बस नहीं चला पाते और उनकी बेटी का विवाह है और यह बात जब निजी बस चालक परिचालक संघ जिला झाबुआ के पदाधिकारी और चालक परिचालक साथियों को पता चली तो उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप में एक बार कोड डालकर सहायता के अपील की ओर देखते ही देखते 28002 रुपए और चांदी की कुछ रकम इकट्ठा हो गई कल चालक परिचालक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद सोनू अली ने चालक परिचालक संग के वरिष्ठ सदस्य अंतर सिंह भाई कंडक्टर को यह राशि सौपी जो उन्होंने ड्राइवर साथी के परिवार को दे दी है इसके लिए सभी चालक परिचालक शादियों का हृदय से आभार धन्यवाद।
बिहार: BTRL Exchange के माध्यम से युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने की पहल
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में एंबरग्रीस तस्करी का भंडाफोड़, 5.28 करोड़ का माल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: माघ मेला 2026 संगम पर पांटून पुल होंगे भगवा रंग में तैयार
हरियाणा: नारनौल में अरावली बचाओ आंदोलन: युवा कांग्रेस ने किया विरोध मार्च, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा