Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: 7 वर्षीय अपहृत बालिका को जयंत पुलिस ने 8 घंटे में किया सकुशल बरामद, टीम को 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Mohit Mishra , Date: 15/09/2025 12:00:03 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Mohit Mishra ,
  • Date:
  • 15/09/2025 12:00:03 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी०एस०परस्ते की सतत निगरानी, थाना प्र

विस्तार

मध्य प्रदेश: पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी०एस०परस्ते की सतत निगरानी, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती श्रीमती अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उनि सुधाकर सिंह परिहार के द्वारा अपहृत उम्र-07 वर्षीय बालिका को जयंत पुलिस ने 08 घंटे के अन्दर दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। विवरण- फरियादिया (परिवर्तित नाम) अनीता सिंह निवासी खजुरा थाना अनपरा जिला सोनभद्र उ0प्र0 द्वारा दिनांक 12.09.2025 को रिपोर्ट दर्ज करायी कि मै अपनी 07 वर्षीय लड़की को सुबह पढाई करने हेतु ज्योतिबा रॉव स्कूल जयंत पहुंचाकर घर वापस आयी थी, और डियुटी हेतु सेक्टर-3 जयंत चली गयी थी, करीबन 12.00 बजे घर डियुटी से वापस आयी तो मेरी बडी लड़की बतायी कि बहन स्कूल से करीबन 11.30 बजे घर आकर बैग रखी है, और मुझसे यह बोली कि मै अपने दोस्त 

के साथ जा रही हॅू, आधे-एक घंटे में आ जायेगें, जो अभी तक वापस नही आयी है, रिपोर्ट पर गुम इंसान व अप0क्र0-344/25 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध कायम किया गया एवं तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।  07 वर्षीय बालिका का गुम होना पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण होने से उक्त बालिका की त्वरित दस्बयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने हेतु घोषणा की गई। 
इस प्रकार अपहृता को दस्तयाब किया गया- अपहृता की पता तलाश हेतु विद्यालय के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये जो स्कूल की छुट्टी के बाद अपहृता बालिका स्कूल ड्रेस में अपने छोटे भाई के साथ वापस घर की ओर जाती हुई देखी गयी, विद्यालय के टीचरो से अपहृत बालिका के करीबी सहेलियो के संबंध में जानकारी पता प्राप्त कर पूछतांछ की गई, जो सहेलियो द्वारा अपहृता का विद्यालय आना विद्यालय से छुट्टी के बाद भाई के साथ घर जाना बताया गया विद्यालय के आसपास अपहृता के घर के आसपास के एवं कस्बे के सभी गलियों रास्तो में लगे करीबन 40-50 सीसीटीव्ही कैमरो के फुटेज देखे गये, अपहृता के घर के सामने लगे सीसीटीव्ही कैमरे फुटेज में करीबन 11.26 बजे दिन अपहृता घर से स्कूली ड्रेस में दौडते हुए रोड़ से जाते दिखी, उक्त रोड में करीबन 200 मीटर दूर लगे सूरज शाहबाल के हार्डवेयर के सीसीटीव्ही फुटेज दिखवाया गया जिसमें अपहृता उक्त रोड़ में जाते हुए नही दिखी

, अपहृता की तलास पुलिस टीम द्वारा कस्बा के गार्डेन, पार्को एवं आसपास की नदी तलाब में झाडियों जंगलो आदि में की गई, अपहृता की फोटो टीम में लगे लोगो द्वारा सम्पर्कियों को भेजी जाकर तलास करायी गयी, अपहृता के घर के आसपास के सभी रोड़ गलियो के सीसीटीव्ही के कैमरे देखे जाने पर अपहृता एक लड़की के साथ जाते हुए दिखी उक्त लड़की की पहचान हेतु क्लास टीचरो को व अन्य विद्यालय के टीचरो को आसपास के लोगो को तलब कर करीबन 01.30 बजे रात्रि में पहचान करायी गयी जो उक्त लड़की की पहचान (परिवर्तित नाम) पिया रावत के रूप में की हुई, लड़की के परिजनो का मोबाइल नम्बर प्राप्त किया गया जो काल करने पर एक बार घंटी गयी फोन नही उठा बाद में फोन स्विच ऑफ आया। 


सायबर सेल की मदद से उक्त मोबाइल नम्बर की कैफ टॉवर लोकेशन आदि की जानकारी प्राप्त की गई, परिजनो की तलास की गई जो परिजनो का निश्चित पता न होने एवं रात्रि होने से सायबर सेल की टीम से सहायता प्राप्त कर तलास की गई, जो अपहृता लड़की को दिनांक 12.09.2025 के करीबन 03.10 बजे (परिवर्तित नाम) सहेली पिया अपहृता से पूछतांछ की गई जो बतायी कि मै घर से अपनी सहेली के साथ उसके घर आ गयी थी, जिस पर सहेली के मॉ से पूछतांछ की गई जिसके द्वारा बताया गया कि अपहृत लड़की मुझे बतायी कि मै अपनी मॉ को बताकर सहेली के साथ आयी हॅू, जिससे मेरे द्वारा जानकारी नही दी गई है। बाद मौके की आवश्यक कार्यवाही सूचना के 08 घटे के अन्दर 07 वर्षीय अपहृता को सकुशल दस्तयाब कर अपहृता के माता-पिता को सुपुर्द किया गया। 

सराहनीय योगदान-  थाना प्रभारी विन्ध्यनगर निरी0 अर्चना द्विवेदी, चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि राजेश द्विवेदी,दीपनारायण केवट, रवि गोस्वामी, प्र0आर0-सुनील मिश्रा, धीरेन्द्र अहिरवार, भूपेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सेंगर, रमागोविन्द्र तिवारी, अरूणेन्द्र पटेल, आर0-प्रकाश सिंह, महेश पटेल, सुरेन्द्र यादव एवं उनकी टीम तथा सायबर टीम के प्रभारी उनि पवन सिंह व आर0 प्रशान्त केशरी तथा चालक ललई यादव की सराहनीय भूमिका रही है।  अपील- पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री द्वारा सभी से अपील की गई है कि सभी अपने अपने घरों एवं दुकानों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य रूप से लगवायें। कैमरे आपके घर की सुरक्षा बढ़ाने का एक बेहतरीन तरीका हैं। आपके घर से बाहर होने पर आपके बच्चों एवं वस्तुओं पर नज़र रखने में भी मदद कर सकते हैं और इस प्रकार की घटनाओं में पुलिस को ट्रेस करने में भी मदद मिलती है।
 

Related News

राजस्थान: आकला ग्राम पंचायत में वर्षों पुरानी जमीन विवाद का सहमति से समाधान, ग्रामीण सेवा शिविर बना राहत की मिसाल

राजस्थान: बालोतरा पुलिस का विशेष अभियान सफल, 47 वांछित अपराधी गिरफ्तार, अवैध गतिविधियों पर कसा शिकंजा

उत्तर प्रदेश: आदर्श विहार सोसायटी के हाल बेहाल, बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे निवासी

मध्य प्रदेश: 12 साल बाद भी स्टे ऑर्डर पर कानून नहीं बना, न्याय में विलंब से आम जनता परेशान

उत्तर प्रदेश: रोटरी क्लब सार्थक का भव्य पहला चार्टर नाइट एवं इंस्टॉलेशन समारोह संपन्न, नए पदाधिकारियों का हुआ पदस्थापन

झारखंड: सड़क न होने से सांप के काटने से घायल 17 वर्षीय मनोज की मौत, ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी पर जताई चिंता


Featured News