-
☰
मध्य प्रदेश: जल भराव की समस्या से जल्द मिलेगी निजात, नाला निर्माण पूरा
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: शहर के अंदर जल भराव की समस्या से आम नागरिक बेहद परेशान थे जिसका समाचार पत्र के माध्यम से समय-समय पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया जाता रहा है उसके बा
विस्तार
मध्य प्रदेश: शहर के अंदर जल भराव की समस्या से आम नागरिक बेहद परेशान थे जिसका समाचार पत्र के माध्यम से समय-समय पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया जाता रहा है उसके बाद नगर पालिका परिषद के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी अवधेश सिंह सेंगर तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुशमा देवी रामवीर सिंह तोमर द्वारा ग्राम पंचायत के जमाने के बने नाले को चौड़ा करने का टेंडर दिया गया था ठेकेदार के द्वारा कार्य किया जा रहा है जो पूर्णता की ओर है,,, नाला निर्माण के दौरान गंगाराम वाली गली में जल भराव से। आम नागरिक बेहद परेशान थे उस परेशानी से तथा वर्षा काल में होने वाले जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाला 6 फुट चौड़ा 6 फुट गहरा बनाया गया है जो रेस्ट हाउस तक कंप्लीट हो चुका है विशेष बात इसमें यह है की नाला स्लिप के द्वारा बंद/ पाटा भी किया गया है जिससे जिससे नाले में कोई भी व्यक्ति नहीं गिरेगा कोई तथा कोई पशु इस नाले में नहीं गिरेगा नगर वासियों ने इस नाला निर्माण पर खुशी का इजहार करते हुए मांग की है कि पूर्व में जोटई रोड तथा बायपास रोड पर जो नाला चौड़ा किया गया है उसे भी स्लिप से पाटा जाना चाहिए।
बिहार: BTRL Exchange के माध्यम से युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने की पहल
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में एंबरग्रीस तस्करी का भंडाफोड़, 5.28 करोड़ का माल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: माघ मेला 2026 संगम पर पांटून पुल होंगे भगवा रंग में तैयार
हरियाणा: नारनौल में अरावली बचाओ आंदोलन: युवा कांग्रेस ने किया विरोध मार्च, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा