-
☰
राजस्थान: 20 सितंबर को 23वां मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह, इमरान प्रतापगढ़ी होंगे मुख्य अतिथि
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: 23 वा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 20 सितंबर को राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी होंगे मुख्य अतिथि दिनांक 17 सितंबर 2025 अजमेर मुस्लिम
विस्तार
राजस्थान: 23 वा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 20 सितंबर को राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी होंगे मुख्य अतिथि दिनांक 17 सितंबर 2025 अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि अजमेर जिले के मुस्लिम होनहारऔर विद्यार्थियों को हर साल मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यार्थियों को सम्मानित करते हैं, इस साल भी 23 व मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह सितंबर 2020 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सभागार जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज अजमेर में सुबह 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा। आरिफ हुसैन ने बताया कि इस प्रोग्राम में मेहमान ए खुसूसी (मुख्य अतिथि) इमरान प्रतापगढ़ी राज्यसभा सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद कयूम खान करेंगे जीना ए स्टेज एम डी चौबदार अध्यक्ष मदरसा बोर्ड राजस्थान सरकार एवं प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग अब्दुल कलाम खान महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग प्रभारी राजस्थान सैयद सरवर चिश्ती सचिव अंजुमन सैयद जादगान शेखजादा इजहार मोहम्मद चिश्ती सचिव अंजुमन शेख जादगान खान मोहम्मद खान मोहम्मद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जाकिर खान जिला परिवहन अधिकारी हाजी गोस मोहम्मद समाजसेवी डॉक्टर न्यूरो चिकित्सक रेलवे अतीक अहमद प्रदेश अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन होंगे। अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि किसी प्रोग्राम में उन विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया है जिन्होंने 10th में 12th में 85% और ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन यह अन्य को डिप्लोमा में 65% और खेलकूद में जिला स्तर पर विजेता वह राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया हो जिनकी 2024 25 में नई सरकारी नौकरी लगी हो सामाजिक क्षेत्र में जिनका विशिष्ट योगदान रहा हो ऐसे भामाशाहों को भी इस प्रोग्राम प्रतीक चिन्ह मेडल और प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया जाएगा में
इस प्रोग्राम में लगभग 300 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा
आज इस संदर्भ में जिला कलेक्टर लोक बंधु और पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा से भी मुलाकात करने सोसाइटी का एक शिष्टमंडल सोसाइटी के अध्यक्ष आरिफ हुसैन संरक्षक मेंहराज खान हाजी मोहम्मद महमूद खान नजर खान एतेजाद अहमद खान सैयद गफ्फार काजमी मोहम्मद जाकिर मोहम्मद खालिद, मोइनुद्दीन खान खानपुरा डॉ मनशर खान अब्दुल हफीज खान कमर अब्बास यासीन खान मुश्ताक अहमद हाशमी रियाज अहमद मंसूरी मोहम्मद हनीफ खान कायमखानी राज़ुद्दीन देशवाली मोहम्मद अलीमुद्दीन कमरुल आबेदीन इफ्तिखार सिद्दीकी मोहम्मद अलीमुद्दीन हाजी अब्बास अली एडवोकेट साहिल हुसैन मोहम्मद अली शेर मोहम्मद पीसांगन मोहम्मद अयूब गोरी शकील खिलजी ब्यावर , मास्टर तौसीफ अहमद इमामुद्दीन मंसूरी मसूदा खानपुरा इम्तियाज़ कुरैशी नसीराबाद कमर जहां नसरू पठान कलीम अंसारी सरवाड़ मोहम्मद इस्लाम हिसामुद्दीन मंसूरी किशनगढ़ मास्टर सिराज खान रामसर आदि ने प्रोग्राम की कामयाबी के लिए कॉम के बच्चों की हौसला अफजाई के लिए तमाम शिक्षाविद् समाज सेवियो राजनीतिक गैर राजनीतिकलोगों से मुस्लिम प्रतिनिधियों से शिरकत की अपील की है।