-
☰
राजस्थान: वायरल वीडियो के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने जोधपुर मिष्ठान भंडार का किया निरीक्षण, कचौरी और मावे के नमूने भेजे जांच के लिए
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: कोटपूतली, कस्बे के मुख्य चौराहा स्थित जोधपुर मिष्ठान भण्डार के कथित वायरल विडियो पर हरकत में आते हुये खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को उक्त मिष्ठान भण्डार का निरीक्षण करते हुये कार्यवाही की गई
विस्तार
राजस्थान: कोटपूतली, कस्बे के मुख्य चौराहा स्थित जोधपुर मिष्ठान भण्डार के कथित वायरल विडियो पर हरकत में आते हुये खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को उक्त मिष्ठान भण्डार का निरीक्षण करते हुये कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि कस्बा निवासी हीरालाल गुर्जर गुरूवार को अपने साथी संदीप गुर्जर, रामवीर चेची व बंटी रावत के साथ उक्त दुकान पर कचौरी खाने पहुंचे थे। इस दौरान सम्बंधित ग्राहकों की कचौरी में लोहे की ब्लेड आ गई थी। जिसका विडियो सोशियल मीडिया पर वायरल हो गया था। उपरोक्त विडियो के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत के नेतृत्व में सम्बंधित प्रतिष्ठान व उसके गोदाम पर निरीक्षण के लिये पहुंची। जहां निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान संचालक बजरंग सिंह भी मिले। विभाग की टीम ने मौके पर तैयार मावा, मिठाई, नमकीन व कचौरी के तैयार मसाले की जांच की। जहां पाये गये 20 किलोग्राम कचौरी के मसाले एवं 45 किलोग्राम मावे के मसाले में से नमूना लेकर जांच हेतु जयपुर खाद्य प्रयोगशाला में भेजा। जांच रिपोर्ट के बाद ही आगामी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी शशिकांत शर्मा भी मौजूद रहे।
बिहार: BTRL Exchange के माध्यम से युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने की पहल
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में एंबरग्रीस तस्करी का भंडाफोड़, 5.28 करोड़ का माल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: माघ मेला 2026 संगम पर पांटून पुल होंगे भगवा रंग में तैयार
हरियाणा: नारनौल में अरावली बचाओ आंदोलन: युवा कांग्रेस ने किया विरोध मार्च, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा