Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: केकड़ी में बढ़ा ऑनलाइन ठगी का मामला 

- Photo by : Social Media

राजस्थान  Published by: Dhan Raj Meena , Date: 30/03/2024 12:41:19 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Dhan Raj Meena ,
  • Date:
  • 30/03/2024 12:41:19 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: केकड़ी जिले के ग्राम धुंधरी में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। केकड़ी जिले के ग्राम पंचायत गुंदरी से धनराज मीणा के मोबाइल पर 25 मार्च 2024 को 12:26 पर अज्ञात नंबरों से कॉल आया और उसे पर आरोपी ने स्वयं को पटवारी बताया और शौचालय के पैसे डालने के बहाने प्रोसेसिंग के जरिए अपने मोबाइल पर फोन पर के द्वारा  ₹15000 डालने के बजाय स्वयं के खाते में डाल लिए। 

विस्तार

राजस्थान: केकड़ी जिले के ग्राम धुंधरी में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। केकड़ी जिले के ग्राम पंचायत गुंदरी से धनराज मीणा के मोबाइल पर 25 मार्च 2024 को 12:26 पर अज्ञात नंबरों से कॉल आया और उसे पर आरोपी ने स्वयं को पटवारी बताया और शौचालय के पैसे डालने के बहाने प्रोसेसिंग के जरिए अपने मोबाइल पर फोन पर के द्वारा  ₹15000 डालने के बजाय स्वयं के खाते में डाल लिए। 

उक्त पीड़ित ने फ्रॉड के बारे में जानकारी होने पर तुरंत ही 1930 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज की शिकायत के पश्चात थी। आरोपी के खाते को होल्ड कर मामले की जांच शुरू कर दी है, परंतु पीढ़ी व्यक्ति द्वारा बताए गए निर्देशानुसार पुलिस थाना सदर केकड़ी में रिपोर्ट दर्ज की है, परंतु पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित को कानून व्यवस्था पर रोज व्याप्त है पीड़ित का कहना है कि, इस मामले को जिला कलेक्टर श्वेता सिंह चौहान को भी इस मारे में अवगत किया जाएगा। 

साथ ही टोल फ्री नंबर पर शिखर दर्ज की है और पूर्ण रूप से हीआश्वासन दिया है कि, आपकी संपूर्ण राशि आपके खाते में वापस ट्रांसलेट की जाएगी, परंतु पुलिस की लापरवाही एवं संदेश द्वारा ही भेड़ की राशि अभी भी हॉल खाते में रखी गई है। गौरतलब है कि, ऑनलाइन तिकी के बारे में आज कल कानून को साथ में रखकरआरोपी यतगी करते हैं, परंतु उनके हौसले बुलंद है कानून की इस लक्ष्मी व्यवस्था परने है।