Contact for Advertisement 9650503773


झारखण्ड: बगोदर NH2 पर वाहन जांच के दौरान बस में एक व्यक्ति से 67 लाख कैश बरामद

- Photo by : NCR Samachar

झारखण्ड  Published by: Surendra Chaubey , Date: 04/04/2024 03:32:10 pm Share:
  • झारखण्ड
  • Published by: Surendra Chaubey ,
  • Date:
  • 04/04/2024 03:32:10 pm
Share:

संक्षेप

झारखण्ड: बगोदर और औंरा के बीच एन.एच. रोड 2 में वाहन जांच के दौरान महारानी बस में एक व्यक्ति से 67 लाख 50 हजार रुपया और दूसरे व्यक्ति से 42 लाख कैश बरामद किया गया। 

विस्तार

झारखण्ड: बगोदर और औंरा के बीच एन.एच. रोड 2 में वाहन जांच के दौरान महारानी बस में एक व्यक्ति से 67 लाख 50 हजार रुपया और दूसरे व्यक्ति से 42 लाख कैश बरामद किया गया। 

बीती रात बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर एनएच रोड 2 में वाहन जांच बराबर किया जा रहा है। बिहार से कोलकाता पश्चिम बंगाल जाने वाली महारानी बस में जांच के क्रम में 67 लाख 50 हजार और दूसरे व्यक्ति से 42 लाख नगद बरामद हुआ है। एस.डी.पी.ओ बगोदर-सरिया धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में टीम बनाकर वाहन जांच किया जा रहा था। गैस के संबंध में ठोस सबूत नहीं उपलब्ध करा पाने के कारण दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है। 

इस जांच अभियान में गिरिडीह पुलिस सुपरिटेंडेंट दीपक कुमार शर्मा बगोदर प्रखंड की वीडियो अजय कुमार वर्मा और बगोदर थाना प्रभारी सुखसागर सिंह चौधरी भी शामिल थे आशंका यह जताई जा रही है कि, यह कैसे कल 1 करोड़ 9 लाख 50 हजार रुपया कोई बड़े राजनीतिक दल के नेता का हो सकता है जो चुनाव को प्रभावित करने के लिए कोलकाता पश्चिम बंगाल भेज रहा था। जानकर यह भी संदेह कर रहे हैं कि कहीं यह बरामद रुपया कोई बड़े कोयला व्यापारी का हो सकता है क्योंकि कोयल का अवैध तस्करी झारखंड से NH2 होते हुए बिहार और उत्तर प्रदेश भेजा जाता है। नाम के अनुरूप महारानी बस वाकई में महारानी ही साबित हुई पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह रुपया किसका है इसका पता लग रही है।