Contact for Advertisement 9650503773


हिमाचल प्रदेश: शिमला अस्पताल के सरकारी कर्मचारी को मिली जान से मारने की धमकी 

सरकारी कर्मचारी को मिली जान से मारने की धमकी

सरकारी कर्मचारी को मिली जान से मारने की धमकी - Photo by : NCR Samachar

हिमाचल प्रदेश  Published by: Yudhisther Rana, Date: 13/04/2024 11:57:55 am Share:
  • हिमाचल प्रदेश
  • Published by: Yudhisther Rana,
  • Date:
  • 13/04/2024 11:57:55 am
Share:

संक्षेप

हिमाचल प्रदेश: जिला शिमला के रहने वाले युधिष्ठिर राणा जो हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई मेडिकल शॉप थिओग अस्पताल में एक सरकारी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हैं। उन्हें बीते दिन 12 अप्रैल को उन्हीं के दुकान के साथ जन औषधि की दुकान चलाने वाले ओमप्रकाश वर्मा ने जान से मारने की धमकी दी। 

विस्तार

हिमाचल प्रदेश: जिला शिमला के रहने वाले युधिष्ठिर राणा जो हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई मेडिकल शॉप थिओग अस्पताल में एक सरकारी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हैं। उन्हें बीते दिन 12 अप्रैल को उन्हीं के दुकान के साथ जन औषधि की दुकान चलाने वाले ओमप्रकाश वर्मा ने जान से मारने की धमकी दी। 

युधिष्ठिर राणा का कहना है कि, जब से उनकी फार्मेसी की दुकान जन औषधि की दुकान के बगल में खुली है तब से उनका काम काज थोड़ा ढीला पड़ गया है, जिसकी वजह से वह अक्सर गुस्से में नजर आते हैं। बीते दिन शाम को जब वह बाहर टहल रहे थे। इस दौरान जन औषधि की दुकान चलाने वाले ओमप्रकाश वर्मा ने पहले गाली गलौज शुरू की, उसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि, मैं तुझे बाहर देख लूंगा। 

युधिष्ठिर राणा एक सरकारी कर्मचारी है और ऊपर से दिए गए आदेशों का पालन करते हैं। जन औषधि के बगल में दुकान खोलना उनकी इच्छा से नहीं हुआ है। बावजूद इसके अक्सर ओमप्रकाश वर्मा उनसे दुश्मनी निभाते हैं। 

युधिष्ठिर राणा केवल एक सरकारी कर्मचारी ही नहीं बल्कि समाज सेवक भी है। अक्सर वह कई संस्थानों की तरफ से समाज सेवा करते हैं। जनता के साथ उनका अच्छा तालमेल है। अपने समाज के बेहतर के लिए वह अक्सर कार्य करते हुए नजर आते हैं, जिसकी वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। उनका कहना है कि उनकी गाड़ी के साथ भी तोड़फोड़ करने की कोशिश की गई है। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कर दी।