Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बाईक सवार दो लड़कों ने की मारपीट पीड़ित ने सिंभावली थाने में लगाई न्याय की गुहार

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Sumit , Date: 15/03/2024 06:11:55 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Sumit ,
  • Date:
  • 15/03/2024 06:11:55 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बक्सर निवासी मोनिश पुत्र खुरशेद अंसारी करीब शाम 8 बजे अपनी बाईक से अपने किसी कार्य से क़स्बा सिंभावली जा रहा था रास्ते में एक बाईक से दो लड़के अफ्फान पुत्र इस्त्याक व सोयब पुत्र जुबेर जो गांव वैट के निवासी पीड़ित ने बताया है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बक्सर निवासी मोनिश पुत्र खुरशेद अंसारी करीब शाम 8 बजे अपनी बाईक से अपने किसी कार्य से क़स्बा सिंभावली जा रहा था रास्ते में एक बाईक से दो लड़के अफ्फान पुत्र इस्त्याक व सोयब पुत्र जुबेर जो गांव वैट के निवासी पीड़ित ने बताया है। साथ ही पीड़ित का कहना है, दोनों उसका पीछा कर रहे थे किसान डिग्री कॉलेज के पास दोनों ने डंडा मारकर बाईक से गिरा दिया और सिर में एक बंदूक नुमा हथियार से चोट मारी और बैल्ट से उसकी पिटाई कर दी और बाईक की चाबी निकाल ली। 

पीड़ित का कहना हैं मौके पर पुलिस ने एक लडके सहित बाईक को पकड़ लिया है। पीड़ित मोनिश ने थाना सिंभावली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है। आपको बता दें सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातर मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं इसमें पुलिस की लापरवाही साफ नज़र आ रही। जानकारी की अनुसार पता चला है पुलिस राजनैतिक दवाब में आकर और अन्य कारणो से आरोपी को छोड़ना पड़ता जिसे लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही जो की एक चिंता का सबब बना हुआ हैं, क्योंकि मारपीट की घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी उनपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। बीते कुछ महीनों में 3 शव बरामद हुए हैं, जिनमें से दो महिला के साथ एक 40 वर्षीय मजदूर शामिल हैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातर अपराधिक घटनाएं रोकने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन उसका असर जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली में फ़िका नज़र आ रहा है।