Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: गौतमबुध नगर में 25000 का इनामी गैंगस्टर अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार 

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Amit Jain , Date: 18/04/2024 12:33:54 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Amit Jain ,
  • Date:
  • 18/04/2024 12:33:54 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: गौतम बुध नगर लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे ₹25000 के इनामी गैंगस्टर को अवैध शस्त्र की फैक्ट्री ब एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: गौतम बुध नगर लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे ₹25000 के इनामी गैंगस्टर को अवैध शस्त्र की फैक्ट्री ब एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। 

गौतम बुद्ध नगर थाना दादरी प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया लोकसभा सामान्य निर्वाचन की दृष्टिगत थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए लुट धोखाधड़ी की घटना कारित कर अवैध धन अर्जित करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध थाना दादरी पर गैंगस्टर एक्ट अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कराया गया था, जिसमें अभियुक्त जावेद उर्फ जावर पुत्र मुस्ताक पटेल उर्फ मुस्तफा निवासी सिरजाखानी मोहल्ला कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर हाल पता कटेरा रोड नई आबादी गौतम बुध नगर उम्र 37 वर्ष लगातार फरार चल रहा था, जिसमें उच्च अधिकारियों के द्वारा अभियुक्त जावेद उर्फ जावर उपरोक्त के विरुद्ध 25000 रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। 

दिनांक 17 अप्रैल 2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को 7 अदद तमंचे 315 बोर 1अदद तमंचा 12 बोर और अवैध शस्त्र बनाने की सामग्री ब एक मोटरसाइकिल के साथ गांव दताबली से करीब 800 मीटर पहले स्थित अंसल की खंडहर पड़ी अर्ध निर्मित बिल्डिंग से गिरफ्तार किया गया पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया, मैं अपने एक साथी जावेद पुत्र अनवर के साथ मिलकर अवैध रूप से तमंचे बनाता हूं इसी मोटर होंडा शाइन से बेचकर पैसे कमाते हैं और मौका पड़ने पर सुनसान जगह पर आने जाने वाले व्यक्तियों को तमंचा दिखाकर उनके साथ लूटपाट करते हैं। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाले अधिकारी व कर्मचारी गण में सुजीत कुमार उपाध्याय थाना अध्यक्ष, ऊo निo रितेश कुमार, चंद्रकांत शर्मा, हैo काo सोहनवीर, विवेक कुमार, आकाश कुमार, पवनेश कुमार मौजूद रहे।