-
☰
राजस्थान: नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध पिस्टल सहित दो आरोपी गिरफ्तार
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: श्री मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व श्री आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर एवं श्री धरम पुनिया वृत्ताधिकारी नागौर के निकटतम सुपरविजन में श्री
विस्तार
राजस्थान: श्री मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व श्री आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर एवं श्री धरम पुनिया वृत्ताधिकारी नागौर के निकटतम सुपरविजन में श्री श्यामसुन्दर नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पांचौड़ी मय टीम एवं डीएसटी नागौर द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक देशी पिस्टल बरामद कर अभियुक्त गणेश पुत्र बिरमाराम जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी कृष्णनगर चाडी पुलिस थाना भोजासर जिला फलोदी व प्रेमाराम पुत्र रामचन्द्र जाति मेघवाल उम्र 18 साल 03 माह निवासी कृष्णनगर चाडी पुलिस थाना भोजासर जिला फलोदी को गिरफ्तार किया गया। परिवहन हेतु प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल भी जब्त की गई। दिनांक 25.12.2025 को जरिये मुखबीर ईतला मिली कि दो व्यक्ति करणु से धौलियाडेर मोटरसाईकिल पर जा रहे हैं जिनके पास अवैध हथियार हो सकते हैं, जिस पर पुलिस थाना पांचौड़ी की टीम मय डीएसटी टीम द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार करणु से धोलियाडेर रास्ते पर एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति को चैक किया गया तो उनके पास एक अवैध पिस्टल पायी जाने पर अभियुक्त गणेश व प्रेमाराम को गिरफ्तार किया गया व उनके पास मिली अवैध पिस्टल व मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। इस संबंध में प्रकरण संख्या 200 / 2025 दिनांक 25.12.2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना पांचौड़ी जिला नागौर मे दर्ज कर अनुंसधान प्रारम्भ किया गया।
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में एंबरग्रीस तस्करी का भंडाफोड़, 5.28 करोड़ का माल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: माघ मेला 2026 संगम पर पांटून पुल होंगे भगवा रंग में तैयार
हरियाणा: नारनौल में अरावली बचाओ आंदोलन: युवा कांग्रेस ने किया विरोध मार्च, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
गुजरात: आदमखोर मादा तेंदुआ पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस