Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: किले वाली मंशा माता मंदिर में पौष बड़ा कार्यक्रम संपन्न

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Avnish Kumar Goyal , Date: 29/12/2025 02:26:54 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Avnish Kumar Goyal ,
  • Date:
  • 29/12/2025 02:26:54 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: बानसूर क्षेत्र के किले वाली मंशा माता मंदिर में पौष माह की शांति एवं समृद्धि की कामना को लेकर पौष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधिवत रूप से मंशा माता की आरती की गई।

विस्तार

राजस्थान: बानसूर क्षेत्र के किले वाली मंशा माता मंदिर में पौष माह की शांति एवं समृद्धि की कामना को लेकर पौष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधिवत रूप से मंशा माता की आरती की गई। इसके पश्चात कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया तथा श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। मंशा माता के हर वर्ष इसी तरह से पौष बड़ा कार्यक्रम आयोजन होता है,

 जिसमें हर वर्ष इसी तरह से श्रद्धालु माता का आशीर्वाद ओर प्रसाद प्राप्त कर पुण्य के भागीदार बनते है । इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या मेंन महिला-पुरुषों एवं बच्चों ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं का सराहनीय सहयोग रहा।


Featured News