Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: बहरोड़ में पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2026, विजेता टीम का सम्मान

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Avnish Kumar Goyal , Date: 08/01/2026 11:37:05 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Avnish Kumar Goyal ,
  • Date:
  • 08/01/2026 11:37:05 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: जिला पुलिस कोटपूतली-बहरोड़ द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2026 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक बहरोड़ देवेन्द्र

विस्तार

राजस्थान: जिला पुलिस कोटपूतली-बहरोड़ द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2026 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक बहरोड़ देवेन्द्र कुमार विश्नोई रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप महानिरीक्षक पुलिस देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने कहा कि खेलों से न केवल मानसिक संतुलन बना रहता है, बल्कि आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।
प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न पुलिस इकाइयों के बीच मुकाबले कराए गए।
3 जनवरी को बहरोड़ में वृत बहरोड़ एवं वृत नीमराना की टीमों के बीच मैच हुआ, जिसमें वृत नीमराना की टीम विजेता रही।

4 जनवरी को यातायात शाखा एवं वृत कोटपूतली के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें यातायात शाखा की टीम विजयी रही। 5 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं वृत नीमराना के बीच मैच खेला गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय की टीम ने जीत दर्ज की। 6 जनवरी को वृत किशनगढ़-बास एवं यातायात शाखा के बीच मुकाबले में यातायात शाखा की टीम विजेता रही। 7 जनवरी को फाइनल मैच पुलिस लाइन कोटपूतली-बहरोड़ एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय/यातायात शाखा की संयुक्त टीम के बीच खेला गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय की टीम विजेता बनी। समापन अवसर पर उप महानिरीक्षक पुलिस देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


Featured News