-
☰
राजस्थान: देसूला में वार्ड सभा के जरिए ग्राम विकास योजना की तैयारी शुरू
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: वार्ड सभा क़े माध्यम से ग्राम पंचायत विकास योजना की तैयारी शुरू।
विस्तार
राजस्थान: वार्ड सभा क़े माध्यम से ग्राम पंचायत विकास योजना की तैयारी शुरू। ग्राम पंचायत देसूला क़े वार्ड नम्बर 9 में वार्ड पंच व ग्रामीणों ने मिलकर वार्ड सभा का आयोजन किया। वार्ड पंच विमला की अध्यकता में हुई सभा में वार्ड क़े लगभग 45 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। इब्तिदा संस्था से फील्ड कोऑर्डिनेटर बर्फीना व संघर्ष महिला मंच से मोहन कुमार सहायक मैनेजर ने बताया की पंचायती राज क़ानून क़े तहत ग्राम सभा से पहले वार्ड सभाओं आयोजन होना चाहिए, जिससे समस्त वार्ड की समस्याओं क़े प्रस्ताव सभी की सहमति से तैयारी होकर (GPDP) की ग्राम सभा में शामिल क़र सरकार क़े पास भेजा जा सकें व समस्याओ का समाधान हो सकें, क़ानून क़े साल में चार बार ग्राम सभाओं का आयोजन होना चाहिए, जैसे मजदूर दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गाँधी जयंती व गणतंत्र दिवस. इसी तरह साल में दो बार वार्ड सभाओं का आयोजन होना चाहिए, जिसकी अध्यक्षता वार्ड पंच करते हैं। वार्ड सभा में सामुदायिक मुद्दों क़े 5 प्रस्ताव तैयार किए गए, पानी, नाली, सड़क, आंगनवाड़ी आदि। इस अवसर पर संघर्ष महिला मंच से कविता फिल्ड कार्डिनेटर, मोहन कुमार सहायक मैनेजर व नानकराम, 15 नम्बर वार्ड क़े पूर्व वार्ड पंच सोहनलाल व कमलसिंह, आकाश, पुष्पा, वार्ड पंच बिमला, संगीता, सुनीता, नीरजा, प्रियका, अनीता, तोता, राजकुमारी, अंगूरी, बीना, लक्ष्मी, संजना, नीलम, ज्योति आदि उपस्थित रहें।