-
☰
राजस्थान: सुलई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को मिला एनक्यूएएस प्रमाण‐पत्र, गुणवत्ता में 96.88% अंक
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: खेरवाड़ा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्ववाशन कार्यक्रम एनक्यूएएस के अंतर्गत जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुलई ब्लॉक खेरवाड़ा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण पत्र मिला है
विस्तार
राजस्थान: खेरवाड़ा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्ववाशन कार्यक्रम एनक्यूएएस के अंतर्गत जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुलई ब्लॉक खेरवाड़ा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण पत्र मिला है एनक्यूएएस सर्टिफिकेट मिलने के बाद ईस चिकित्सा संस्थान को केंद्र सरकार से बजट मिलेगा इससे ओर व्यवस्थाओ मे सुधार होगा। अगस्त माह की 29 एवं 30 को नेशनल टीम द्वारा निरिक्षण किया था सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया की टीमों की ओर से रास्ट्रीय स्तर की निर्धारित चेक लिस्ट अनुसार पीएसी सुलई को 96.88 प्रतिशत से सर्टिफाइड किया अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा डॉ रागिनी अग्रवाल ने प्रमाणिकृत होने पर सभी को बधाई दी l ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण मीणा पीएसी प्रभारी डॉ मनोहर लाल मीणा एवं एसएनओ प्रवीण कुमार नायक ने जिला क्वालिटी सेल टीम ओर ब्लॉक टीम के सहयोग का आभार जताया l