-
☰
राजस्थान: स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का शुभारंभ, कार्यशाला एवं रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश फैलाया गया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: बुधवार को ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का शुभारंभ हुआ। जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई । जिला परिषद नागौर से जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी ने पोस्टर विमोचन व कार्यशाला के माध्यम से शुभारंभ किया।
विस्तार
राजस्थान: बुधवार को ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का शुभारंभ हुआ। जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई । जिला परिषद नागौर से जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी ने पोस्टर विमोचन व कार्यशाला के माध्यम से शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत डांगावास ,पँचायत समिति मेड़ता में ग्राम सेवा शिविर व स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का शुभारंभ किया गय । इस अवसर पर मेड़ता विधायक लक्ष्मण कलरु,जिला प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता एवं जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, जिला परिषद नागौर सीईओ रविन्द्र कुमार , एसीईओ रणजीत , विकास अधिकारी मेड़ता प्रहलाद डूडी, डीपीसी सहदेव राम एव समस्त ग्रामवासी व समाजसेवी , जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में विद्यालयी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जिला कलक्टर पुरोहित ने स्वच्छता शपथ दिलाई ।रैली में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाया। रैली के दौरान बच्चों ने स्वच्छता के महत्व पर नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। उपस्थित अतिथियों ने इस अवसर पर सभी से अपील की कि स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर समाज में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण का निर्माण करें।