Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: संघर्ष महिला मंच की वार्षिक सभा में महिलाओं ने साझा किए अनुभव, सशक्तिकरण पर हुई चर्चा

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Rajendra , Date: 30/10/2025 01:39:48 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Rajendra ,
  • Date:
  • 30/10/2025 01:39:48 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: 29 अक्टूबर 2025 को संघर्ष महिला मंच की वार्षिक आम सभा में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की गई अलवर।

विस्तार

राजस्थान: 29 अक्टूबर 2025 को संघर्ष महिला मंच की वार्षिक आम सभा में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की गई अलवर।  संघर्ष महिला मंच द्वारा आयोजित वार्षिक आम सभा का आयोजन मुल्तान नगर गुरूद्वारा अलवर में किया गया। आम सभा की अध्यक्षता संघर्ष महिला मंच की चैयर पर्सन सरला जी ने की। मुख्य अतिथि इब्तिदा संस्था क़े कार्यकारी निदेशक यतेश यादव जी रहें। संघर्ष महिला मंच के मैनेजर रतन सिंह चौहान जी ने बताया की आज 18 वाँ स्थापना दिवस मनाया जा रहा हैं, रामगढ़, उमरैण ब्लॉक क़े 30 गाँव व 9 बास में 152 स्वयं सहायता समूह से 1903 महिलाए जुडी हुई हैं, वर्तमान में मंच से जुड़े समूह सदस्यों की लेनदेन 7 करोड़ रूपये हैं, जो महिलाएं कभी घर से बाहर नहीं जाती थीं वो आज करोड़ों का मंच चला रही हैं। 


आज की आम सभा में 436 महिलाओं ने भाग लिया, मंच से जुडी महिलाओं ने अपने अनुभव शेयर किए, महिलाओं और बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक क़े माध्यम सामाजिक कुरीतियों जैसे मृत्युभोज, बालविवाह,  आदि की रोकथाम व बालिका शिक्षा,पर्यावरण सरक्षण को बढ़ावा देने का संदेश दिया।  इस अवसर पर इब्तिदा संस्था क़े संस्थापक राजेश सिंघि जी ने अपने सम्बोधन में बताया की आज से 27 साल पहले संस्था एक समूह की शुरुआत की थीं लेकिन आज 20 हजार से ज्यादा परिवार की महिलाएं समूह से जुडी हैं, महिलाओं ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में बदलाव किया व बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने का काम किया हैं। इस अवसर पर संघर्ष महिला मंच से कविता जी फिल्ड कार्डिनेटर , रेखा जी फिल्ड कार्डिनेटर , कृष्ण कुमार जी  लेखाकार , मोहन कुमार जी सहायता मैनेजर , सुरेश चंद जी  फिल्ड कार्डिनेटर इब्तिदा संस्था से फेडरेशन सपोर्ट कार्डिनेटर बर्फ़ीना, कार्यक्रम समन्वयक़ अमरदीप सैनी जी , सुरेन्द्र जी , अनीता जी , आनंद सैनी जी, पिंकी जी आदि उपस्थित रहें। 
 


Featured News