Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: अहरौरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार शातिर चोर सहित चोरी के सामान बरामद 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Anup Kumar , Date: 30/10/2025 12:56:04 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anup Kumar ,
  • Date:
  • 30/10/2025 12:56:04 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः29.10.2025 को वादी हेमन्त कुमार सिंह प्रधानाध्यपक प्राथमिक विद्यालय धुरियाँ जनपद मीरजापुर  द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध वादी के विद्यालय का ताला तोड़कर रसोई घर एवं स्टोर रूम से 02 गैस सिलेन्डर एवं गैस चुल्हा ,एक बड़ा फगौना, 03 बोरी चावल,02 बोरी गेंहु, 10 किग्रा0 अरहर की दाल, थाली व स्टील का डब्बा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी ।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः29.10.2025 को वादी हेमन्त कुमार सिंह प्रधानाध्यपक प्राथमिक विद्यालय धुरियाँ जनपद मीरजापुर  द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध वादी के विद्यालय का ताला तोड़कर रसोई घर एवं स्टोर रूम से 02 गैस सिलेन्डर एवं गैस चुल्हा ,एक बड़ा फगौना, 03 बोरी चावल,02 बोरी गेंहु, 10 किग्रा0 अरहर की दाल, थाली व स्टील का डब्बा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-257/2025 धारा 317(e),303(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में अज्ञात अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु थाना प्रभारी अहरौरा को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः 29.10.2025 को थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुदारन बाजार के पास से चार पहिया वाहन टाटा मैजिक (वाहन संख्या-UP65JT6084) सवार 04 शातिर अभियुक्तों। सूरज कुमार पुत्र संकठा निवासी ग्राम धुरिया थाना अहरौरा मीरजापुर। सूर्यभान पुत्र रामजीत निवासी ग्राम जिगना थाना अहरौरा मीरजापुर। मोनू कुमार पुत्र मुन्नू बिन्द निवासी ग्राम घाटमपुर थाना अहरौरा मीरजापुर व घनश्याम पुत्र स्व0 शिवधनी निवासी ग्राम जिगना थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-257/2025 धारा 317(e),303(2),317(2) बीएनएस पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक सदानन्द सिंह,प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर।


Featured News