-
☰
उत्तर प्रदेश: राजस्व समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए निर्देश, फार्मर रजिस्ट्री में तेजी लाने पर जोर
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में फार्मर रजिस्ट्री और सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक हुई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में फार्मर रजिस्ट्री और सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाना जरूरी है। उन्होंने पंचायत सहायकों और जन सेवा केन्द्र प्रभारियों को सक्रिय होने के निर्देश दिए और तहसील व विकासखण्डवार फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने का आदेश दिया। बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान, नमामि गंगे, कृषि दुर्घटना, बीमा योजना, आरसी वसूली, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, परिवहन, कृषि, वन, खनन, सिंचाई और आबकारी समेत विभिन्न विभागों की राजस्व वसूली की स्थिति की समीक्षा की गई। सिंचाई विभाग ने बताया कि बजट की कमी के कारण प्रदर्शन पिछड़ा हुआ है। जिलाधिकारी ने राजस्व वादों के निस्तारण पर जोर देते हुए धारा-116 और 124 के वादों का शीघ्र निपटान करने के साथ धारा-67 और 34 के मामलों को भी जल्द समाप्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ई-खसरा के सभी लंबित प्रकरणों को पूरा करने का आदेश भी दिया।
राजस्थान: ग्राम मोरदा नदी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया
मध्य प्रदेश: देवसर मार्ग पर अधूरी सड़क, ट्रेलर फंसा और घंटों जाम, विकास पर उठे सवाल
राजस्थान: जोधपुर कैफ़े ने भारतीयों के प्रवेश पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया
गुजरात: कटगढ़ में RSS का प्रशिक्षण वर्ग, 2 नवंबर तक चलेगा कार्यक्रम
राजस्थान: वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउंडेशन ने देशभर में की नई नियुक्तियां, महिला सशक्तिकरण पर होगा जोर
उत्तराखंड: गंगोलीहाट में पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्रों संग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया