Contact for Advertisement 9650503773


तेलंगाना: CEIR पोर्टल के माध्यम से 20 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए

- Photo by : SOCIAL MEDIA

तेलंगाना  Published by: Khaja Khan , Date: 21/01/2026 05:21:01 pm Share:
  • तेलंगाना
  • Published by: Khaja Khan ,
  • Date:
  • 21/01/2026 05:21:01 pm
Share:

संक्षेप

तेलंगाना: सीथैया, SHO फलकनुमा की क़ियादत में फलकनुमा पुलिस स्टेशन की क्राइम टीम ने CEIR पोर्टल के लिए 20 मोबाइल फ़ोन जारी किए। बारामद में शुदा मोबाइल्स की कुल कीमत तक़रीबन ₹3.5 लाख है। तमाम मोबाइल्स

विस्तार

तेलंगाना: सीथैया, SHO फलकनुमा की क़ियादत में फलकनुमा पुलिस स्टेशन की क्राइम टीम ने CEIR पोर्टल के लिए 20 मोबाइल फ़ोन जारी किए। बारामद में शुदा मोबाइल्स की कुल कीमत तक़रीबन ₹3.5 लाख है। तमाम मोबाइल्स को तस्दीक के बाद उनके हकदार मालिकों के हवाले कर दिया गया। ये कार्यवाही विभाग के इस आजम को जाहिर करती है कि वो टेक्नोलॉजी का लाभ उठाते हुए इस्तमाल करते हैं अवाम को इन्साफ फराह्म करे। रेग, ए सीथैय्या एस.एच.ओ., फलकनुमा पुलिस स्टेशन।