Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: दुद्धी में 39वें अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, प्रशासन एकादश विजयी

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Anand Kumar(UP) , Date: 29/12/2025 10:44:04 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anand Kumar(UP) ,
  • Date:
  • 29/12/2025 10:44:04 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धी टाऊन क्लब मैदान पर रविवार को 39वें अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि एमएलसी मिर्जापुर,सोनभद्र श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने फीता काटकर व बल्ला

विस्तार

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धी टाऊन क्लब मैदान पर रविवार को 39वें अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि एमएलसी मिर्जापुर,सोनभद्र श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने फीता काटकर व बल्ला खेलकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। साथ ही मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने खुले आसमान में कबूतर उड़ाकर, शांति एवं एकता का संदेश भी दिया. समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेल का बढ़ावा दिया जा रहा है। दुद्धी में पूर्वांचल का बेहतरीन टूर्नामेंट का आयोजन विगत 38 वर्षों से लगातार हो रहा है,जो गर्व का विषय है.इस मैदान पर कई अलग- अलग राज्य के खिलाड़ी भी खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए.यहां खेल के प्रति लोगों में अच्छी रुझान देखने को मिलती है. इस क्षेत्र के खेल व खिलाड़ियों में प्रोत्साहन के लिए पूरा योगदान देकर, होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा। 

 उन्होंने उदघाटन मैच में खेले जा रहे मैत्रीपूर्ण मैच के दोनों टीमों प्रशासन एकादश व मीडिया एकादश के खिलाड़ियों को बधाई दी. दुद्धी नगर चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा कि यह खेल कुम्भ की नगरी है. गत वर्ष खिलाड़ियों की मांग पर हमने खेल मैदान में बाउंड्रीवाल बनाने का वादा किया था, उसे पूरा किया है।नगर पंचायत बढ़-चढ़कर अपना योगदान देती है. उन्होंने आयोजक मंडल एवं खिलाड़ियों का आभार जताते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया. टीसीडी अध्यक्ष सुमित सोनी व सचिव रजत राज ने सबका आभार जताया। इस अवसर पर दुद्धी ब्लाक प्रमुख रंजनामणि चौधरी, म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोंड़,श्रवण सिंह गोंड़,रविन्द्र जायसवाल,दिलीप पांडेय,दीपक शाह, पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, कमल कानू, राजेन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट, दिलीप पांडेय, सहित टाऊन क्रिकेट क्लब टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे. संचालन मनीष जायसवाल,सुनील जायसवाल व इरफान खिलाड़ी ने किया। 


Featured News