Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: अटल जयंती पर निबंध, भाषण व काव्य पाठ प्रतियोगिता के 9 विजेताओं को किया गया सम्मानित

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Praveen Kumar , Date: 26/12/2025 03:37:56 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Praveen Kumar ,
  • Date:
  • 26/12/2025 03:37:56 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: अंबेडकर सभागार में गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: अंबेडकर सभागार में गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह के तहत अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन, इसके महत्व और उनके जीवन पर आधारित निबंध लेखन, भाषण तथा एकल काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। सांसद जगदंबिका पाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन, चुनौतियों से निपटने की क्षमता और दृढ़ संकल्प पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से वाजपेयी के आदर्शों को जीवन में अपनाने का आग्रह किया, क्योंकि उनका जीवन राष्ट्र को समर्पित था।

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा लेकर सभी को एक अच्छा नागरिक बनना चाहिए और देश के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने 2047 तक देश और प्रदेश को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संकल्प में सभी की सहभागिता को महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और सुशासन विषय पर कक्षा 8 से 12 तक आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आकाश कनौजिया को 5000 रुपए, द्वितीय स्थान पर रहीं पूजा शुक्ला (रतन सेन इंटर कॉलेज, बांसी) को 3000 रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सुधांशु अग्रहरी (राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोहन कोला) को 2000 रुपए का चेक प्रदान किया गया।


Featured News