-
☰
उत्तर प्रदेश: घर से काम को निकले मजदूर को रास्ते में दबंगों ने पीटकर किया गंभीर घायल, रिर्पोट दर्ज
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी इलाके के एक गांव का काम के लिए घर से निकले मजदूरी को कुछ दबंगों ने रास्ते में घेर कर गाली गलौंच करते
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी इलाके के एक गांव का काम के लिए घर से निकले मजदूरी को कुछ दबंगों ने रास्ते में घेर कर गाली गलौंच करते हुए लाठी व डंडों से बेरहमी से पीटा। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल गंभीर घायल पीड़ित का निजी अस्पताल में इजाल चल रहा है। मामला जनपद बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी इलाके के गांव औंध का है। गांव औंध निवासी पीड़ित भगवान दास के मुताबिक वह सुबह के तकरीबन 07.30 बजे करीव अपने घर से सीबी गंज के लिए मजदूरी करने के उददेश्य से जा रहा था। उसका आरोप है कि वह रास्ते में जा रहा था कि गांव औंध निवासी पड़ोसी ठाकुर दास पुत्र सुम्मेरी लाल व पिंकी पत्नी ठाकुर दास एवं उसके वे
टे उज्जबल ने रास्ते में घेर लिया और सड़क पर गिराते हुए गाली गलौंच कर लाठी डंडों से पीटा जिससे उसका बांयां पैर टूट गया और शरीर में अन्य तमाम जगहों पर चोटे आयी हैं। शोर गुल होने पर मौके पर आये ग्रामीणों ने उसकी जान बचाई। इसके बाबजूद दबंग उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकददमा दर्ज कर जांच पड़ता शुरू कर दी है। तो वहीं गंभीर घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार का कहना है कि गांव औंध निवासी घायल भगवान दास को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजकर एक महिला समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकददमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जांच पड़ताल जारी है एवं आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम को जुटा दिया गया है।