-
☰
उत्तर प्रदेश: रेलवे भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत पर प्रशासन की कार्रवाई, निर्माण ध्वस्त
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा गांव स्थित चौबे का पूरा में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत सोमवार को प्रशासन हरकत में आया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा गांव स्थित चौबे का पूरा में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत सोमवार को प्रशासन हरकत में आया। रेल व तहसील प्रशासन दल बल के साथ मंगलवार की दोपहर मौके पर पहुंच गया। वहीं, मऊ आरपीएफ के एसआई विकास यादव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। उधर, दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने निर्माण कराने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया। पुलिस ने मंगलवार की शाम को कथित तौर कराए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। जखनिया तहसील के उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। यह भूमि किसकी है और निर्माण की अनुमति किसने दी, इसकी पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। वहीं, इस मामले को लेकर भाजपा नेता अनिल कुमार पांडेय ने स्टेशन अधीक्षक ऋषिकेश से मुलाक़ात की और पत्रक सौंपा। भाजपा नेता ने बताया कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पीएम, सीएम समेत रेलवे के उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी, जिसमें आरोप लगाया था कि रेलवे की भूमि पर एक समुदाय विशेष के व्यक्ति की ओर से कथित तौर पर धार्मिक स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। कहा कि हमें धार्मिक स्थल के निर्माण से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन रेलवे भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करना गलत है। अगर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं की, तो भाजपा मंडल स्तर पर बड़ी बैठक कर निर्णय लेने के लिए बाध्य होगी। उधर, मऊ आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि हालात पर नजर रखी जा रही है। छठ पर्व के बाद रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड: रोजगार मेले में 51,000 नव नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित
उत्तर प्रदेश: पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद सुरक्षाकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
झारखण्ड: भूली में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो लोग घायल
मध्य प्रदेश: जुआ पकड़े जाने पर दो गिरफ्तार, एक आरोपी को छोड़ने पर पुलिस कार्रवाई पर सवाल
उत्तर प्रदेश: फलाईओवर पर हुए सड़क हादसे में युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश: हाइवे पर ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक, दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर