-
☰
उत्तराखंड: रोजगार मेले में 51,000 नव नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तराखंड: रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुक्रवार को सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए I
विस्तार
उत्तराखंड: रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुक्रवार को सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए I नवनियुक्त भर्तियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र जारी किये गए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुवल माध्यम से आज देश भर के 40 विभिन्न स्थानों पर लगभग 51,000 नव नियुक्तो को नियुक्ति पत्र जारी किये गए। उत्तराखण्ड में देहरादून स्थित सर्वे ऑफ़ इंडिया के ऑडिटोरियम में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल की मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्रीमती शशि शालिनी कुजूर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस अवसर पर उत्तराखण्ड डाक विभाग में नियुक्त 59 डाक सहायको एवं डाक सेवकों के अतिरिक्त रेलवे के 14 , केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 81, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के 19, टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के 41 एवं आईआईएम सिरमौर के 01 सहित 215 नव नियुक्त युवाओ को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल ने सभी नव नियुक्त युवाओं को उनकी नियुक्ति के लिए शुभकामनाये दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उनका आव्वाहन करते हुए कहा कि वे तत्परता एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य को निभाएं एवं देश की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करे I उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उन्हेने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता रहेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर उत्तराखण्ड परिमण्डल के निदेशक डाक सेवाएँ, अनसूया प्रसाद चमोला सहित रेलवे के अनिल कुमार सैनी चीफ वेलफेयर ऑफिसर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के श्री अरविन्द खण्डूरी, सहायक कमांडेंट आईटीबीपी, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के श्री राजीव कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक एवं टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की मिस झरना दलाई, एचआर ऑफिसर एवं डाक विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे I
उत्तर प्रदेश: पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद सुरक्षाकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
झारखण्ड: भूली में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो लोग घायल
मध्य प्रदेश: जुआ पकड़े जाने पर दो गिरफ्तार, एक आरोपी को छोड़ने पर पुलिस कार्रवाई पर सवाल
उत्तर प्रदेश: फलाईओवर पर हुए सड़क हादसे में युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश: हाइवे पर ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक, दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर