-
☰
उत्तर प्रदेश: हाइवे पर ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक, दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मीरगंज कोतवाली इलाके में हाइवे क्रास करने के दौरान टै्रक्टर ट्राली में तेज रफतार बाइक घुस गई, जिससे बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और बाइक सवार दो युवक घायल हो गये, जिनमें एक युवक की हालत गंभीर है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मीरगंज कोतवाली इलाके में हाइवे क्रास करने के दौरान टै्रक्टर ट्राली में तेज रफतार बाइक घुस गई, जिससे बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और बाइक सवार दो युवक घायल हो गये, जिनमें एक युवक की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने दोनों घायलों को इलाज हेतु एंबुलेंश से बरेली महानगर भिजवा दिया। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर दो बजे करीव शाहवाद जनपद रामपुर के रहने वाले कुछ लोग गांव कुल्छा खुर्द में भैया दूज के बाद अपने घर टै्रक्टर ट्राली से वापस लौट रहे थे कि चालक गांव के समीप पेट्रोल पम्प के समाने हाइवे के कट से होकर टै्रक्टर ट्राली को क्रास कर रहा था उधर इसी दौरान मिलक से मीरगंज की ओर किसी कार्य से आ रहे जनपद रामपुर के मोहल्ला अब्दुल्लापुर (मिलक) निवासी विनय पुत्र वीरपाल व रजनेश पुत्र ओमकुमार एवं आदित्य पुत्र नामालूम की बाइक टै्रक्टर ट्राली के बीच के हिस्से में घुस गयी। इस हादसे में विनय कुमार गंभीर घायल होकर लहूलुहान हो गया और साथी रजनेश भी घायल हो गया। तीसरे युवक के गुम चोटें आयी हैं। जिन्हें पुलिस एवं राहगीरों की मदद से एंबुलेंश के माध्यम से बरेली अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। मीरगंज कोतवाली पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। और घायलों को अस्पताल इलाज हेतु भेज दिया गया।
उत्तराखंड: रोजगार मेले में 51,000 नव नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित
उत्तर प्रदेश: पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद सुरक्षाकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
झारखण्ड: भूली में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो लोग घायल
मध्य प्रदेश: जुआ पकड़े जाने पर दो गिरफ्तार, एक आरोपी को छोड़ने पर पुलिस कार्रवाई पर सवाल
उत्तर प्रदेश: फलाईओवर पर हुए सड़क हादसे में युवक की मौत, घर में मचा कोहराम