-
☰
उत्तर प्रदेश: ग्रामीणों ने नाला निर्माण, जल आपूर्ति और आवास की मांगे रखीं
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: शासन के निर्देशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: शासन के निर्देशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भटेवरा गांव में भी ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।चौपाल के दौरान बालकृष्ण ने गांव में नाला निर्माण और सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की। वहीं कुछ ग्रामीणों ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की आवश्यकता जताई। ग्राम सचिव ने जानकारी दी कि अनिता भारतीय (पति राकेश सरोज), सीता, स्वर्गीय सुबरानी, बटइया देवी सहित कई ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांग की है। इस पर ग्राम विकास अधिकारी राजेश गौतम ने कहा कि “सभी पात्र लाभार्थियों को जल्द ही आवास उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की कि जल निगम की सप्लाई अभी तक गांव के सभी मोहल्लों तक नहीं पहुंची है। इस पर ग्राम विकास अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि “यदि कोई व्यक्ति जल निगम के पानी का सिंचाई कार्य में उपयोग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चौपाल में एडीओ (आईएसबी) श्याम कुमार सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राजेश गौतम, ग्राम प्रधान विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
उत्तराखंड: रोजगार मेले में 51,000 नव नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित
उत्तर प्रदेश: पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद सुरक्षाकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
झारखण्ड: भूली में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो लोग घायल
मध्य प्रदेश: जुआ पकड़े जाने पर दो गिरफ्तार, एक आरोपी को छोड़ने पर पुलिस कार्रवाई पर सवाल
उत्तर प्रदेश: फलाईओवर पर हुए सड़क हादसे में युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश: हाइवे पर ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक, दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर