Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: ग्रामीणों ने नाला निर्माण, जल आपूर्ति और आवास की मांगे रखीं

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Suraj Maurya , Date: 24/10/2025 04:08:46 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 24/10/2025 04:08:46 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: शासन के निर्देशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: शासन के निर्देशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भटेवरा गांव में भी ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।चौपाल के दौरान बालकृष्ण ने गांव में नाला निर्माण और सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की। वहीं कुछ ग्रामीणों ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की आवश्यकता जताई। ग्राम सचिव ने जानकारी दी कि अनिता भारतीय (पति राकेश सरोज), सीता, स्वर्गीय सुबरानी, बटइया देवी सहित कई ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांग की है। इस पर ग्राम विकास अधिकारी राजेश गौतम ने कहा कि “सभी पात्र लाभार्थियों को जल्द ही आवास उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की कि जल निगम की सप्लाई अभी तक गांव के सभी मोहल्लों तक नहीं पहुंची है। इस पर ग्राम विकास अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि “यदि कोई व्यक्ति जल निगम के पानी का सिंचाई कार्य में उपयोग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चौपाल में एडीओ (आईएसबी) श्याम कुमार सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राजेश गौतम, ग्राम प्रधान विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।