-
☰
उत्तर प्रदेश: एसडीएस पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: एनडीएस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा का स्कूल प्रबंधक सुधीर शर्मा एवं प्रधानाचार्य श्रीमती
विस्तार
उत्तर प्रदेश: एनडीएस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा का स्कूल प्रबंधक सुधीर शर्मा एवं प्रधानाचार्य श्रीमती संध्या शर्मा एवं स्कूल स्टाफ ने फूल माला पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उसके बाद मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर डीसीवर्मा ने सरस्वती माता के चित्र पर फूल माला पहनाकर (पुष्प अर्पित कर) दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ कराया। उसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर बच्चों ने सरस्वती एवं गणेश वंदना और हनुमान जी का प्रमुख भजन केसरी लाल का गाना सुनकर दर्शक मधुमुक्त हो गए इस दौरान तालिया की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा। कार्यक्रम में बच्चों ने फिल्मी गानों पर डांस, कविता एवं गाने प्रस्तुत किये। और छात्र-छात्राओं द्वारा बागबान फिल्म की स्टोरी (स्किट) ने सभी श्रोताओं और दशकों की आँखें नम कर दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अन्य राजनीतिक व्यक्तियों एवं समाजसेवियों ने बच्चों के द्वारा किए गए कार्यक्रम की प्रस्तुति की सराहना कर हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने पुरस्कार वितरित करके उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, दिनेश पांडे, उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य मंजू कोरी, पूर्व चेयरमैन कृष्ण पाल मौर्य, अध्यापक सुनील कुमार, गौरव मिश्रा, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, केसी शर्मा, राजेश सक्सेना, अध्यापक नेत्रपाल सिंह, पुष्पा शर्मा, रामप्रकाश गंगवार, नरोत्तम गंगवार, मीना गंगवार, अमर सिंह, ओमप्रकाश गंगवार, तिलक सिंह एवं विद्यालय के शिक्षकों में दाताराम, कृष्ण कुमार, अनुष्का सिंह, प्रतिभा आर्या, सीमा वर्मा, ममता, प्रीति द्विवेदी, सोनम मिश्रा, रितु सिंह, रश्मि भारद्वाज, सरिता पाण्डे आदि इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। सभी लोगों ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना कर हौसला अफजाई किया।
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में एंबरग्रीस तस्करी का भंडाफोड़, 5.28 करोड़ का माल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: माघ मेला 2026 संगम पर पांटून पुल होंगे भगवा रंग में तैयार
हरियाणा: नारनौल में अरावली बचाओ आंदोलन: युवा कांग्रेस ने किया विरोध मार्च, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
गुजरात: आदमखोर मादा तेंदुआ पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस