-
☰
उत्तर प्रदेश: वेद इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026) के अंतर्गत वेद इंटरनेशनल स्कूल,गाजीपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026) के अंतर्गत वेद इंटरनेशनल स्कूल,गाजीपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों से संबंधित सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया |कार्यक्रम में आर.टी.ओ.वाराणसी श्री राघवेन्द्र सिंह,ए.आर.टी.ओ. गाजीपुर श्री धनबीर यादव एवं पी.टी.ओ.गाजीपुर श्री लव कुमार सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।ए.आर.टी.ओ.महोदय ने रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय,सड़क पर चलते हुए तथा साइकिल एवं दोपहिया वाहन चलाते समय यातायात नियमों के पालन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने हेलमेट पहनने, मदिरापान कर वाहन न चलाने,सीट बेल्ट लगाने एवं ओवरस्पीड से बचने की अपील की तथा विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों को भी जागरूक करने का संदेश दिया। आर.टी.ओ. महोदय ने सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों को बिना किसी कानूनी भय के तत्काल अस्पताल पहुँचाने की अपील करते हुए बताया कि ऐसे मददगार नागरिकों को सरकार द्वारा “राहगीर” की उपाधि एवं पुरस्कार प्रदान किया जाता है।विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए बाइक चलाना पूर्णतः प्रतिबंधित है तथा साइकिल चलाते समय यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है।उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य श्री रितेश कुमार मिश्रा, उप-प्रधानाचार्य श्री महेश शुक्ला, समन्वयक श्रीमती पूनम श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा नियमों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। अंत में सभी ने सड़क सुरक्षा पालन की शपथ ली।
Delhi Gate: तुर्कमान गेट हिंसा, 200 उपद्रवी शामिल, सपा सांसद पर आरोप, पुलिस भेजेगी नोटिस
छत्तीसगढ़: पशु क्रूरता मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, खम्हरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार: हंडिया पंचायत के जहानपुर में एकदिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का सफल आयोज
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री आवास योजना, शाहपुर तिगड़ी: जर्जर फ्लैट और अपात्र आवंटन से बढ़ी चिंता
उत्तर प्रदेश: अहरौरा में गैंगस्टर एक्ट के तहत दो ईनामिया आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई