-
☰
उत्तर प्रदेश: बरेली दंगे 500 से अधिक उपद्रवियों की पहचान, नेताओं समेत कई गिरफ्तार
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बरेली में आई लव मोहम्मद के नाम पर पोस्ट प्रदर्शन और जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव की तस्वीरें अब साफ होने लगी हैं। पुलिस ने 500 से ज्यादा उपद्रवियों को वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित कर लिया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली में आई लव मोहम्मद के नाम पर पोस्ट प्रदर्शन और जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव की तस्वीरें अब साफ होने लगी हैं। पुलिस ने 500 से ज्यादा उपद्रवियों को वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित कर लिया है। देर रात से शनिवार सुबह तक पुलिस ने घर-घर दबिशें दीं। कई खुराफाती हिरासत में हैं, जबकि बाकी की तलाश जारी है। बरेली को सुलगाने की थी बड़ी साजिश, नेताओं तक पहुंचे धागे बरेली पुलिस और इंटेलीजेंस की जांच में यह साफ हो गया है कि यह बवाल अचानक भड़कने वाला नहीं था, बल्कि पूर्व नियोजित साजिश थी। खुफिया रिपोर्ट और फुटेज के आधार पर कुछ स्थानीय नेताओं का नाम भी सामने आया है। सूत्र बताते हैं कि एक बड़े नेता समेत कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं और बाकी पर कार्रवाई जारी है। पुलिस का साफ कहना है कि किसी भी साजिशकर्ता को छोड़ा नहीं जाएगा। डीआईजी अजय साहनी और एसएसपी अनुराग आर्य दावा कर चुके हैं कि यह पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा था और बरेली को सुलगाने की तैयारी थी। लेकिन पुलिस हर हालत से निपटने में सक्षम और तैयार है। बरेली के अमन चैन को कायम रखा जाएगा। इसको बर्बाद करने वाले जेल जाएंगे। उनके खिलाफ गुंडागैंगस्टरऔरNSA है।