-
☰
उत्तर प्रदेश: मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता व स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भागीदारी
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर व मोदी जी के लाइव संबोधन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा में देखा गया। इस कार्यक्रम
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर व मोदी जी के लाइव संबोधन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा में देखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी रहे आए हुए मुख्य अतिथि का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा के चिकित्सा अधीक्षक मनोज सिंह ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में मनोज सोनकर मंडल अध्यक्ष, कृष्णा तिवारी मंडल महामंत्री व अभियान संयोजक, विनोद पटेल महामंत्री व सहसंयोजक, उमाशंकर प्रजापति उपाध्यक्ष व सहसंयोजक, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे इन सभी विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण करने वालों में धनंजय यादव, मौर्य जी,सत्येंद्र जी,मंगल सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं में उपस्थित रहने वालों में मंडल उपाध्यक्ष राजकुमारी देवी, गिरधारी विश्वकर्मा, धीरज केसरी, संतोष भारती, गोपाल केसरी, सभासद संजय पटेल, सभासदपति मयंक जायसवाल, सुभाष सोनकर, माखन सिंह,प्रभु मौर्य,अशोक, सभासद प्रेम केसरी व अजय मौर्या सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।