-
☰
उत्तर प्रदेश: CEIR अभियान बेमेतरा पुलिस ने 120 गुम मोबाइल बरामद कर परिजनों को सौंपे
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जिले के थाना/चौकी क्षेत्रों में गुम हुए मोबाईलों को ‘‘CEIR पोर्टल के माध्यम से अभियान के तहत, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं वरिष्ठ पुलि
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जिले के थाना/चौकी क्षेत्रों में गुम हुए मोबाईलों को ‘‘CEIR पोर्टल के माध्यम से अभियान के तहत, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं साइबर नोडल एवं एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खोए हुए मोबाइलों की पतासाजी एवं बरामदगी हेतु CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों एवं गुम मोबाईल का विश्लेषण कर कार्रवाई की गई। इस अभियान के अंतर्गत CEIR पोर्टल में गुम मोबाईल रिपोर्ट के 120 मोबाईल फोन विभिन्न स्थानों से रिकवर किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 22,00,000/- रूपए कीमत अक्षरी ( बाइस लाख रूपये ) आंकी गई है। बरामद किए गए मोबाइल फोनों को सत्यापन उपरांत विधिवत रूप से संबंधित प्रार्थियों को सुपुर्द किया गया। मोबाईल वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रार्थियों के चेहरे पर खुशी झलकती दिखी। प्रार्थियों ने प्रसन्नता और संतोष के साथ अपने मोबाईल प्राप्त किए और बेमेतरा पुलिस के इस प्रयास का सराहना की। बेमेतरा पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से आम नागरिकों में भरोसा और विश्वास और मजबूत हुआ है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने बताया कि नागरिक अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल की सूचना तत्काल नजदीकी थाना, साइबर सेल या CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर दर्ज करें, जिससे मोबाइल पता साजी कर जल्द से जल्द रिकवर किया जा सके। एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) ने सभी उपस्थितजन को नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। सभी उपस्थितजन ने भी एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। मोबाईल स्वामियों ने बताया कि मोबाईल गुम होने के बाद अपने मोबाइल को पाने की उम्मीद छोड़ दिए थे, ऐसे में CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in) अभियान के तहत मोबाईल को पाकर वे काफी खुश है, उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी, मोबाईल स्वामियों द्वारा गुम हुए मोबाईल को पुनः पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा एवं पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मोबाइल वितरण के दौरान डीएसपी (मुख्यालय) श्री राजेश कुमार झा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। उक्त अभियान कार्यवाही मोबाईल बरामदगी में प्रभारी सायबर सेल बेमेतरा, निरीक्षक मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह, मोहित चेलक, योगेश यादव, आरक्षक पंचराम घोरबंधे, विनोद सिंह राजपूत,पीलाराम साहू, नुरेश वर्मा, संजय पाटिल, रेखन साहू, संतोष धीवर, जय किशन साहू, आकाश सिंह राजपूत सहित सभी साइबर सेल टीम की विशेष सराहनीय भुमिका रही है।
Delhi Gate: तुर्कमान गेट हिंसा, 200 उपद्रवी शामिल, सपा सांसद पर आरोप, पुलिस भेजेगी नोटिस
छत्तीसगढ़: पशु क्रूरता मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, खम्हरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार: हंडिया पंचायत के जहानपुर में एकदिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का सफल आयोज
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री आवास योजना, शाहपुर तिगड़ी: जर्जर फ्लैट और अपात्र आवंटन से बढ़ी चिंता
उत्तर प्रदेश: अहरौरा में गैंगस्टर एक्ट के तहत दो ईनामिया आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई