Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार वाहन से कारीगर की मौत, दो साथी गंभीर घायल

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 26/12/2025 01:32:31 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 26/12/2025 01:32:31 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मीरगंज में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार कारीगर मुकेश मौर्य की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा  तेज़ रफ्तार और लाप

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मीरगंज में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार कारीगर मुकेश मौर्य की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा  तेज़ रफ्तार और लापरवाही ने गुरुवार देर रात मीरगंज में एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन लीं। ग्राम लोहा पट्टी स्थित मढ़ी पर आयोजित भंडारे में कारीगरी का काम कर लौट रहे तीन बाइक सवार युवकों को पीछे से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।  हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान मुकेश मौर्य (26 वर्ष) पुत्र बांदूराम मौर्य, निवासी मोहल्ला रतनपुरी, कस्बा मीरगंज के रूप में हुई है। वहीं, बाइक पर सवार सोनू और छंगे, निवासी मोहल्ला मालीपुर, मीरगंज, गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मुकेश मौर्य को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों युवकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार, मुकेश मौर्य कारीगरी का काम कर पूरे परिवार का पालन-पोषण करता था। करीब 10 वर्ष पहले उसके पिता बांदूराम की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो चुकी थी, जिसके बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी मुकेश के कंधों पर आ गई थी। आज उसी सहारे के चले जाने से परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है।  मृतक के परिवार में उसकी पत्नी नीलम मौर्य (24 वर्ष), दो छोटे पुत्र अनमोल मौर्य (5 वर्ष) और सार्थक मौर्य (3 वर्ष), अविवाहित बहन निशा मौर्य (15 वर्ष) और मां लीलावती मौर्य हैं, जिनका भरण-पोषण पूरी तरह मुकेश की मेहनत पर निर्भर था।  यह दर्दनाक हादसा बाबा भैरव मंदिर के सामने, रिलायंस पेट्रोल पंप मिलक़ के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। घटना के बाद से मृतक के घर में मातम पसरा है। पत्नी, मां, बहन और मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। 
 


Featured News