-
☰
उत्तर प्रदेश: डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के मुरादाबाद आगमन पर विभिन्न कार्यक्रमों में रहे व्यस्त
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज दिनांक 6 जनवरी 2026 को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष हिंदू हृदय सम्राट विश्व विख्यात कैंसर सर्जन पूज्य डॉक्ट
विस्तार
उत्तर प्रदेश: पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज दिनांक 6 जनवरी 2026 को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष हिंदू हृदय सम्राट विश्व विख्यात कैंसर सर्जन पूज्य डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी का मुरादाबाद महानगर मैं आगमन हुआ जिसमें मुरादाबाद की विभिन्न कार्यक्रमों में आदरणीय तोगड़िया जी का रहना हुआ मुरादाबाद के अंदर डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी का आगमन दोपहर लगभग 3:00 बजे बिजनौर से मुरादाबाद के लिए हुआ राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना की अगवानी में अगवानपुर में जाकर डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी को रिसीव व स्वागत किया गया इसके उपरांत डॉक्टर तोगड़िया जी को सचिन सिंघल जी के निवास स्थान पुष्पांजलि काठ रोड पर स्वागत चाय पर ले जाया गया और इसके उपरांत ठीक 4:30 बजे डॉक्टर तोगड़िया जी आई एम ए भवन पहुंचे । कहीं भी कोई हिंदू अपने आप को असुरक्षित महसूस ना करें इसके लिए राष्ट्रीय बजरंग दल सदेव कार्य करेगा कहीं भी कोई हिंदू के सम्मान के साथ कोई खिलवाड़ ना हो सभी हिंदू समृद्धिवान बने इसके लिए संपूर्ण संगठन अपना तन मन धन लगाकर कार्य करेगा। डॉक्टर तोगड़िया ने 1984 से और 2025 तक भगवान श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के विषय में कार्यकर्ताओं को बताया कि यह मुरादाबाद इसी धरती से श्री राम जन्मभूमि आंदोलन की नींव रखी गई श्रद्धा दाऊ दयाल खन्ना जी के द्वारा श्री राम जन्मभूमि आंदोलन विश्व हिंदू परिषद अशोक सिंघल जी को व संत समाज को दिया गया जिसका नेतृत्व डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी ने किया इस आंदोलन का प्रारंभ डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी अशोक सिंघल जी महंत अवैद्यनाथ जी रामकृष्ण परमहंस दास जी के नेतृत्व में हुआ और इस आंदोलन का अंतिम आंदोलन 21 22 23 अक्टूबर वर्ष 2018 डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया जी के नेतृत्व में अयोध्या में हुआ।
जहां पर बड़ी संख्या में डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया जी द्वारा मुरादाबाद के चिकित्सकों को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के सबसे बड़े सेवा प्रकल्प इंडिया हेल्थ लाइन व हिंदू हेल्पलाइन विषय में विस्तृत जानकारी दी गई डॉक्टर साहब ने लाइफस्टाइल चेंज करके अपने रोगों को मुक्त करने की जीवन शैली के विषय में चर्चा की इस रोग मुक्त जीवन शैली से आज लाखों लोगों को हमने रोगों से मुक्ति दिलाई है। स्वस्थ भारत सुरक्षित हिंदू इस नारे के साथ आज संपूर्ण भारत के अंदर हम हिंदू समाज की सेवा के लिए 10000 हिंदू डॉक्टर का पैनल लेकर चल रहे हैं,
जो प्रतिदिन एक हिंदू गरीब परिवार को निशुल्क ओपीडी के माध्यम से देखते हैं आज देश में बड़े-बड़े ऑपरेशन भी इंडिया हेल्थ लाइन के माध्यम से गरीब हिंदू परिवारों के निशुल्क करने का करा रहे हैं। मुरादाबाद में लंबे समय से निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं परामर्श सेवा शिविर चला है और बड़ी संख्या में हिंदू समाज में लोगों ने इस सेवा शिविर को सम्मान पूर्वक अपने यहां स्थान दिया है डॉक्टर साहब ने मुरादाबाद के चिकित्सकों को आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग भी इंडिया हेल्थ लाइन से जुड़कर मुरादाबाद के अंदर गरीब हिंदुओं की मदद करने का कार्य करें। महीने में एक निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा परामर्श सेवा शिविर के माध्यम से हिंदू समाज को मदद देने का कार्य करें व प्रतिदिन एक गरीब हिंदू को निशुल्क ओपीडी करें ऐसा निवेदन डॉक्टर प्रवीण भाई जी ने मुरादाबाद के चिकित्सकों से किया। इसके उपरांत डॉक्टर तोगड़िया जी क्लासिक बैंकट हॉल कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जहां पर बहुत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं में हिंदू हृदय सम्राट को देखने का जोश था । डॉक्टर तोगड़िया के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जोर-जोर से जय श्री राम के नारे से संपूर्ण क्षेत्र को गूंजए मान कर दिया डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी ने मंच से संपूर्ण हिंदू समाज को सुरक्षित हिंदू सम्मान युक्त हिंदू समृद्ध हिंदू का नारा दिया हिंदू ही आगे यह हमारा ध्येय वाक्य ही नहीं हमारा संकल्प है हर क्षेत्र में हिंदू को आगे करना हमारा कार्य है।
कार्यक्रम में :- परम श्रद्धेय जगतगुरू जगदाचार्य साध्वी श्री राघवेंद्री जी महाराज, राजू जी महंत, ईश्वरी प्रसाद जी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, रजनी ठुकराल, गुरप्रीत सिंह दुआ, सचिन सिंघल, गौरव राघव,सुरेश गुप्ता, नीटू विश्नोई, आदेश शंखधर, पवित्रा शर्मा,गौरव सैनी, अमित अग्रवाल, आनंद प्रजापति, जय किशन,पंकज, गोविंद सिंह,देवीलाल प्रजापति, ललित सैनी, विजय शर्मा,अमन सैनी, प्रियंक शर्मा, दीनदयाल,नेम चंद्र, इशांक भारद्वाज, गंगा राणा, अभिषेक श्रीवास्तव, शिवम, अनुज आर्य, अक्षय शुक्ला, जतिन प्रजापति, दिशांत सैनी,ऋतिक राजपूत,राजा,राजा भारद्वाज,रमेश,रामपाल,आकाश, पराल,रोहित,कैलाश, गुड्डू,राकेश,बबलू,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Delhi Gate: तुर्कमान गेट हिंसा, 200 उपद्रवी शामिल, सपा सांसद पर आरोप, पुलिस भेजेगी नोटिस
छत्तीसगढ़: पशु क्रूरता मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, खम्हरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार: हंडिया पंचायत के जहानपुर में एकदिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का सफल आयोज
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री आवास योजना, शाहपुर तिगड़ी: जर्जर फ्लैट और अपात्र आवंटन से बढ़ी चिंता
उत्तर प्रदेश: अहरौरा में गैंगस्टर एक्ट के तहत दो ईनामिया आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई