-
☰
उत्तर प्रदेश: विराट हिंदू सम्मेलन में हिंदू एकता और सभ्यता-संस्कृति की रक्षा पर दिया गया जोर
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद गाज़ीपुर मे भारत की सभ्यता संस्कृति पूरी दुनियाँ में जानी जाती है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद गाज़ीपुर मे भारत की सभ्यता संस्कृति पूरी दुनियाँ में जानी जाती है। वसुधैव कुटुंबकम की संस्कृति का आत्मसात करने वाला यह देश आज जातिवादी व्यवस्था में बिखर गया है। आज हिंदू समाज की सभ्यता संस्कृति खतरे में है|स्थिति यह हो गई है कि हमें हिंदू सम्मेलन करवाना पड़ रहा है। हजारों साल पुरानी हमारी सभ्यता और संस्कृति जो वसुधैव कुटुंबकम की व्यवस्था में परिवर्तित थी|उसका उद्देश्य समाज में विघटन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का था। राजनीतिक लोग आजकल पूरे समाज में जातिवादी जागरण चला रहे हैं। यह देश हित में नहीं है। उक्त बातें करंडा के रामनाथपुर में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम के माध्यम से मुख्य अतिथि पद से जगतगुरु रामानुजाचार्य डॉक्टर निर्मल स्वामी जी ने कही|अतिथिओं की कड़ी में मुख्य वक्ता श्री रामाशीष जी,राष्ट्रीय विचारक अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रज्ञा प्रवाह ने कहा कि देश आज संक्रमण की स्थिति से गुजर रहा है। बांग्लादेश,पाकिस्तान तमाम ऐसे देश हैं जहां पर हिंदू अल्पसंख्यक है और उनकी दिनों दिन स्थिति खराब एवं संख्या घटती जा रही है। यही नहीं भारत वर्ष में भी स्थिति खराब हो रही है। भारत हिंदुओं का देश होने के बावजूद भी हिंदू राष्ट्र नहीं बन पाया है, जबकि दुनिया के 37 मुस्लिम तथा 87 ईसाई देश है| हिंदू राष्ट्र के नाम पर भारत जाना जाता है, लेकिन इसे मान्यता नहीं मिली है। यह सबसे बड़ा खेद का विषय है|वक्ताओं की कड़ी में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौनी बाबा सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि हमारी सनातन सभ्यता पूरी दुनिया को दिशा देने का काम करती रही है। वसुधैव कुटुंबकम के हम समर्थक और पोषक हैं। हमें हर जाति धर्म से प्रेम है। हम जाति से संबंधित है लेकिन जातिवादी नहीं है। हमें हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए हम सभी को आगे बढ़ना होगा तभी हमारी सनातन संस्कृति सुरक्षित एवं संरक्षित हो सकेगी|वक्ताओं की कड़ी में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.अरविन्द कुमार शुक्ला प्रवक्ता एस.बी.एल इंटर कॉलेज देवरिया तथा सुरेंद्र सिंह अपने-अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महान संत नागा बाबा के मठाधीश्वर स्वामी कालीचरन दास उर्फ बउरहवा बाबा ने उपस्थित सभी जनसामान्य को मंच के माध्यम से आशीर्वाद प्रदान किया|सभी वक्ताओं ने हिंदू एकता और हिंदू सम्मेलन की आवश्यकता पर अपने-अपने तार्किक विचारों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक लगातार चलता रहा और हजारों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिवकुमार सिंह जी,गौरव जी जिला प्रचारक,सत्येंद्र जी जिला कार्यवाह,ऋषिकेश जी जिला संपर्क प्रमुख,नितिन जी नगर प्रमुख,अंजुमन जी,राजकुमार जी जिला सह शारीरिक प्रमुख,विकास जी खंड संपर्क प्रमुख,नागेंद्र जी खंड प्रमुख, अभिषेक जी खंड बौद्धिक प्रमुख,गौरव जी मंडल प्रमुख केअलावा सतीश सिंह,भोला सिंह,प्रशांत सिंह,राजेंद्र सिंह, रणविजय सिंह,राकेश सिंह,उमाकांत सिंह,वृषकेतु सिंह, पंकज सिंह,टनमन,बृजेश सिंह,निरंजन शर्मा,कार्तिकेय सिंह,दया सिंह,रामअवतार कुशवाहा,जनार्दन सिंह, रामप्रताप सिंह,गोलू गोयल तथा शिवम गोयल आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे|कार्यक्रम की अध्यक्षता कालीचरन दास उर्फ बउरहवा बाबा तथा संचालन सुधीर सिंह एवं प्रिंस दुबे ने किया| कार्यक्रम के अंत में संयोजक एवं प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर रजनीश सिंह ने आए हुए अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
बिहार: BTRL Exchange के माध्यम से युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने की पहल
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में एंबरग्रीस तस्करी का भंडाफोड़, 5.28 करोड़ का माल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: माघ मेला 2026 संगम पर पांटून पुल होंगे भगवा रंग में तैयार
हरियाणा: नारनौल में अरावली बचाओ आंदोलन: युवा कांग्रेस ने किया विरोध मार्च, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा