-
☰
उत्तर प्रदेश: बीएलओ महिला शिक्षिका ने सपा पार्षद के भाई पर लगाए धमकी के गंभीर आरोप
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बरेली में बीएलओ ड्यूटी पर तैनात एक महिला शिक्षिका ने आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा के परिवार से जुड़े और सपा पार्षद ओमान रजा के भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली में बीएलओ ड्यूटी पर तैनात एक महिला शिक्षिका ने आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा के परिवार से जुड़े और सपा पार्षद ओमान रजा के भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला शिक्षिका का कहना है कि सपा पार्षद ओमान रजा के भाई ने न केवल उनके साथ अभद्रता की, बल्कि उन्हें “बीजेपी का एजेंट” बताकर धमकाया भी। भयभीत शिक्षिका ने सिटी मजिस्ट्रेट से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। 18 जनवरी को हुआ विवाद, सपा पार्षद ओमान रजा के भाई ने वोटर लिस्ट को लेकर मचाया हंगामा पीड़ित बीएलओ रीना देवी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन को लिखित शिकायत सौंपी। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को वह गुलाब राय इंटर कॉलेज में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत ड्यूटी पर तैनात थीं। इसी दौरान सपा पार्षद ओमान रजा के भाई बरकत रजा बूथ पर पहुंचे और वोटर लिस्ट देखने की मांग करने लगे। रीना देवी के अनुसार, जब उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट किसी अन्य बीएलओ के पास है, तो सपा पार्षद ओमान रजा का भाई बरकत रजा भड़क गया और रौब दिखाते हुए बोला कि वह पार्षद का भाई है और लिस्ट उन्हें ही दिखानी होगी। पीड़िता रीना देवी इज्जतनगर क्षेत्र स्थित आकांक्षा एनक्लेव कॉलोनी की निवासी हैं। वह प्राथमिक विद्यालय बानखाना में सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात हैं। वर्तमान में उनकी बीएलओ ड्यूटी गुलाब राय इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 22 पर लगी हुई है सपा पार्षद ओमान रजा के भाई के कथित रसूख और धमकियों के चलते वह मानसिक तनाव में हैं। सपा पार्षद ओमान रजा पहले भी रह चुके हैं विवादों में बताया जा रहा है कि सपा पार्षद ओमान रजा का नाम पहले भी कई विवादों से जुड़ चुका है। जमीन कब्जाने, एक युवक को धमकाने और नगर निगम की जमीन पर अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन बनाने के आरोपों में उनके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।
सपा पार्षद ओमान रजा के भाई पर गाली-गलौज और धमकी का आरोप महिला टीचर का आरोप है कि सपा पार्षद ओमान रजा के भाई ने उनके साथ गाली-गलौज की और कहा कि सभी बीएलओ बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। आरोप है कि जाते-जाते सपा पार्षद ओमान रजा के भाई ने उन्हें “देख लेने” की धमकी भी दी। इस घटना के बाद से शिक्षिका इतनी दहशत में हैं कि वह अब अकेले ड्यूटी पर जाने से कतरा रही हैं। वर्तमान में वह अपने पति के साथ ही बूथ तक जा रही हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने लिया संज्ञान, सपा पार्षद ओमान रजा के भाई की जांच के आदेश। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने सीओ सिटी आशुतोष शिवम को सपा पार्षद ओमान रजा के भाई से जुड़े पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रशासन के अनुसार, महिला बीएलओ ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और अभद्रता को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
प्रशासन द्वारा सपा पार्षद ओमान रजा के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी, वहीं बिजली चोरी के मामले में भी विभाग ने मुकदमा दर्ज किया था।
उत्तर प्रदेश: खाना बनाने को लेकर पत्नी ने कटी पति की जुब्नान, इलाके में मची सनसनी
उत्तर प्रदेश: बीएलओ ड्यूटी के दौरान महिला शिक्षिका से अभद्रता, जान से मारने की धमकी का मामला
उत्तराखंड: विष्णु लोक कॉलोनी में मकर संक्रांति उत्सव: सेवा, संस्कार और सामाजिक समरसता का संदेश
बिहार: कौआकोल में नए थानाध्यक्ष ने संभाला पदभार
बिहार: मिड-डे-मील में लापरवाही पर भड़के अभिभावक, DEO का सख्त रुख दोषियों पर गिरेगी गाज
बिहार: 21 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई पुलिस अवर निरीक्षक की प्रारंभिक लिखित परीक्षा