-
☰
उत्तर प्रदेश: उम्मीद फाउंडेशन का पहला आयोजन संपन्न, जरूरतमंदों की मदद का लिया गया संकल्प
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: यह फाउंडेशन कुछ नौजवान लोगो के द्वारा बनाया गया जिससे जरूरतमंद लोगो कि मदद कि जा सके आज दिनांक 14 सितंबर 2025 दिन रविवार (sunday) को
विस्तार
उत्तर प्रदेश: यह फाउंडेशन कुछ नौजवान लोगो के द्वारा बनाया गया जिससे जरूरतमंद लोगो कि मदद कि जा सके आज दिनांक 14 सितंबर 2025 दिन रविवार (sunday) को उम्मीद फाउंडेशन की तरफ से एक प्रोग्राम तय किया गया था जो कि उम्मीद फाउंडेशन का पहला प्रोग्राम था लोगो इसके बारे मे बताने के लिए कि ये फाउंडेशन कैसे काम करेगा और कैसे लोगो कि मदद करेगा जो कि मदरसा मखजनुल उलूम किशन कोट इलसिया पार्क के पीछे रखा गया था इस प्रोग्राम में शिरकत करने और हम सबकी हौसला अफजाई करने अपनी दुआओं से नवाजने हमारे मेहमान सीतापुर जिले के मशहूर शायर हजरत शराफत बिस्वानी साहब आये। हम लोगो का उम्मीद फाउंडेशन बनाने का असल मकसद हैँ कि जो बहुत ही मज़लूम और बेइतिहा जरूरतमंद भाई बहन हैँ उनकी कैसे मदद कि जाये हम लोग इस फाउंडेशन के जरिये से उन सब कि मदद करेंगे जिनको मदद कि सख्त जरूरत हैँ बहुत से एसे गरीब लोग हैँ जो बड़ी बड़ी बीमारियों का इलाज नहीं करा पा रहे हमारा फाउंडेशन उन सब कि मदद करेगा जिन बहनो कि शादी के ख़र्च के लिए जरूरत पड़ेगी हम लोग वहा उनके साथ उनकी मदद करेंगे जो मदरसों मे पढ़ रहे बच्चे टेलेंटेड हैँ लेकिन पेसो कि वजह से आगे नहीं पढ़ पा रहे हमारा फाउंडेशन उनकी मदद करेगा जब भी किसी भी तरह कि कोई गरीबो मज़लूम भाइयो को जरूरत पड़ेगी हमारा फाउंडेशन उनके साथ खड़ा होगा उनकी मदद करेगा आज इसी सिलसिले ने पहला प्रोग्राम रखा गया था। इस प्रोग्राम मे कारी रेहान साहब, कारी एडवोकेट सोएब साहब मौलाना सिराज साहब डॉ महताब, डॉ मो अख़लाक़ अनस खान सलमान और तमाम कमेटी के जिम्मेदार लोग मौज़ूद रहे।