Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: उम्मीद फाउंडेशन का पहला आयोजन संपन्न, जरूरतमंदों की मदद का लिया गया संकल्प

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Mo Akhlak , Date: 15/09/2025 11:20:59 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Mo Akhlak ,
  • Date:
  • 15/09/2025 11:20:59 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: यह फाउंडेशन कुछ नौजवान लोगो के द्वारा बनाया गया जिससे जरूरतमंद लोगो कि मदद कि जा सके आज दिनांक 14 सितंबर 2025 दिन रविवार (sunday) को

विस्तार

उत्तर प्रदेश: यह फाउंडेशन कुछ नौजवान लोगो के द्वारा बनाया गया जिससे जरूरतमंद लोगो कि मदद कि जा सके आज दिनांक 14 सितंबर 2025 दिन रविवार (sunday) को उम्मीद फाउंडेशन की तरफ से एक प्रोग्राम तय किया गया था जो कि उम्मीद फाउंडेशन का पहला प्रोग्राम था लोगो इसके बारे मे बताने के लिए कि ये फाउंडेशन कैसे काम करेगा और कैसे लोगो कि मदद करेगा जो कि मदरसा मखजनुल उलूम किशन कोट इलसिया पार्क के पीछे रखा गया था इस प्रोग्राम में शिरकत करने और हम सबकी हौसला अफजाई करने अपनी दुआओं से नवाजने  हमारे मेहमान सीतापुर जिले के मशहूर शायर   हजरत शराफत बिस्वानी साहब आये। 

हम लोगो का उम्मीद फाउंडेशन बनाने का असल मकसद  हैँ कि जो बहुत ही मज़लूम और बेइतिहा जरूरतमंद भाई बहन हैँ उनकी कैसे मदद कि जाये हम लोग इस फाउंडेशन के जरिये से उन सब कि मदद करेंगे जिनको मदद कि सख्त जरूरत हैँ बहुत से एसे गरीब लोग हैँ जो बड़ी बड़ी बीमारियों का इलाज नहीं करा पा रहे हमारा फाउंडेशन उन सब कि मदद करेगा जिन बहनो कि शादी के ख़र्च के लिए जरूरत पड़ेगी हम लोग वहा उनके साथ उनकी मदद करेंगे जो मदरसों मे पढ़ रहे बच्चे टेलेंटेड हैँ लेकिन पेसो कि वजह से आगे नहीं पढ़ पा रहे हमारा फाउंडेशन उनकी मदद करेगा जब भी किसी भी तरह कि कोई गरीबो मज़लूम भाइयो को जरूरत पड़ेगी हमारा फाउंडेशन उनके साथ खड़ा होगा उनकी मदद करेगा  आज इसी सिलसिले ने पहला प्रोग्राम रखा गया था। इस प्रोग्राम मे कारी रेहान साहब, कारी एडवोकेट सोएब साहब मौलाना सिराज साहब डॉ महताब, डॉ मो अख़लाक़ अनस खान सलमान और तमाम कमेटी के जिम्मेदार लोग मौज़ूद रहे। 
 

Related News

राजस्थान: बालोतरा पुलिस का विशेष अभियान सफल, 47 वांछित अपराधी गिरफ्तार, अवैध गतिविधियों पर कसा शिकंजा

उत्तर प्रदेश: आदर्श विहार सोसायटी के हाल बेहाल, बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे निवासी

उत्तर प्रदेश: सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने मनरेगा और पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा की, जनकल्याण को लेकर दिए सख्त निर्देश

मध्य प्रदेश: 12 साल बाद भी स्टे ऑर्डर पर कानून नहीं बना, न्याय में विलंब से आम जनता परेशान

उत्तर प्रदेश: रोटरी क्लब सार्थक का भव्य पहला चार्टर नाइट एवं इंस्टॉलेशन समारोह संपन्न, नए पदाधिकारियों का हुआ पदस्थापन

झारखंड: सड़क न होने से सांप के काटने से घायल 17 वर्षीय मनोज की मौत, ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी पर जताई चिंता


Featured News