-
☰
उत्तर प्रदेश: क्रिसमस के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग नोएडा में छापामार अभियान चला रहा है
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी महोदया गौतमबुद्धनगर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग का क्रिसमस के त्यौहार के दृष्टिगत छापामार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज दिनांक 24.12.25 को विभाग द्वारा
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी महोदया गौतमबुद्धनगर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग का क्रिसमस के त्यौहार के दृष्टिगत छापामार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज दिनांक 24.12.25 को विभाग द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई । मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में श्री विशाल कुमार गुप्ता एवं श्रीमती रितु सक्सेना की टीम द्वारा सेक्टर 63 नोएडा स्थित ग्रेव ए थॉट हॉस्पिटैलिटी प्रा लि से प्लम केक एवं चॉकलेट टफल केक का 01- 01 नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सय्यद इबादुल्लाह एवं श्री अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा सेक्टर 62 नोएडा स्थित शुगरफ्री बेकरी से प्लम का का 01 नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मुकेश कुमार , श्री रविन्द्र नाथ वर्मा एवं श्री विजय बहादुर पटेल की टीम द्वारा बीटा बाजार बीटा 1 ग्रेटर नोएडा स्थित रिलाइंस रिटेल स्टोर से साबूदाना का 01 नमूना लिया गया और साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था उचित न पाए जाने पर स्टोर को सुधार नोटिस भी दिया गया , इसके अतिरिक्त इसी टीम द्वारा सेक्टर 141 नोएडा स्थित स्तुति किचेन से चॉकलेट टफल केक का 01 नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 05 नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। अभियान लगातार जारी रहेगा।
बिहार: BTRL Exchange के माध्यम से युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने की पहल
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में एंबरग्रीस तस्करी का भंडाफोड़, 5.28 करोड़ का माल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: माघ मेला 2026 संगम पर पांटून पुल होंगे भगवा रंग में तैयार
हरियाणा: नारनौल में अरावली बचाओ आंदोलन: युवा कांग्रेस ने किया विरोध मार्च, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा