Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: फ़िरोज़ाबाद महोत्सव में जमा कुमार विश्वास के आवास का जादू 

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Neeraj Kumar , Date: 06/02/2025 11:56:53 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Neeraj Kumar ,
  • Date:
  • 06/02/2025 11:56:53 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: फ़िरोज़ाबाद में हर वर्ष लगने बाला फ़िरोज़ाबाद महोत्सव इस वर्ष भी लगा हुआ हैं।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: फ़िरोज़ाबाद में हर वर्ष लगने बाला फ़िरोज़ाबाद महोत्सव इस वर्ष भी लगा हुआ हैं। जिसमे अपनी कला को बिखेरने कई कलाकार आये जैसे डॉ कुमार विस्वास जी पद्मश्री श्री सुनील शर्मा जी और आज तो देश की मशहूर गायका मोनालि ठाकुर का आगमन हुआ हैं जो की की कलकत्ता की रहने बाली एक कलाकारा हैं मोनालि ठाकुर ने इंडियन आईडी 2में 9वां स्थान हासिल कर फ़िल्मी दुनिआ में अपनी जगहा बनाई फ़िरोज़ाबाद महोत्सव पिछले 3वर्षो से लग रहा हैं जिसकी देख रेख खुद जिला प्रशासन करता हैं सभी सहर बासियो के लिए मेले में निशुल्क प्रवेश हैंनिशुल्क प्रवेश होने के कारड महोत्सव में हजारों लोगो का जन सैलाब देखने को मिला मोनालि ठाकुर ने अपनी धासु परफॉर्मेंस से सभी का मन मोह लिया जितने लोग उन्हें सुनने आये बो सभी उनके गानों पे नाचते नजर आये मोनालि ठाकुर का प्रोग्राम रात्रि 12बजे तक चला भीड़ को इतनी देर तक रोके रखना भी अपने आप में बहुत मुश्किल होता हैं लेकिन मोनालि जी की बात ही अलग हैं।