-
☰
उत्तर प्रदेश: फ़िरोज़ाबाद महोत्सव में जमा कुमार विश्वास के आवास का जादू
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: फ़िरोज़ाबाद में हर वर्ष लगने बाला फ़िरोज़ाबाद महोत्सव इस वर्ष भी लगा हुआ हैं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: फ़िरोज़ाबाद में हर वर्ष लगने बाला फ़िरोज़ाबाद महोत्सव इस वर्ष भी लगा हुआ हैं। जिसमे अपनी कला को बिखेरने कई कलाकार आये जैसे डॉ कुमार विस्वास जी पद्मश्री श्री सुनील शर्मा जी और आज तो देश की मशहूर गायका मोनालि ठाकुर का आगमन हुआ हैं जो की की कलकत्ता की रहने बाली एक कलाकारा हैं मोनालि ठाकुर ने इंडियन आईडी 2में 9वां स्थान हासिल कर फ़िल्मी दुनिआ में अपनी जगहा बनाई फ़िरोज़ाबाद महोत्सव पिछले 3वर्षो से लग रहा हैं जिसकी देख रेख खुद जिला प्रशासन करता हैं सभी सहर बासियो के लिए मेले में निशुल्क प्रवेश हैंनिशुल्क प्रवेश होने के कारड महोत्सव में हजारों लोगो का जन सैलाब देखने को मिला मोनालि ठाकुर ने अपनी धासु परफॉर्मेंस से सभी का मन मोह लिया जितने लोग उन्हें सुनने आये बो सभी उनके गानों पे नाचते नजर आये मोनालि ठाकुर का प्रोग्राम रात्रि 12बजे तक चला भीड़ को इतनी देर तक रोके रखना भी अपने आप में बहुत मुश्किल होता हैं लेकिन मोनालि जी की बात ही अलग हैं।
Krrish 4 Updates: अगले साल के लिए फिर से टल गई "कृष 4" की रिलीज़
आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने एमजेन इंडिया फैसिलिटी सेंटर का किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के एम. एम. डिग्री कॉलेज मोदीनगर में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन
राजस्थान: महापौर सहित नगर के विशिष्टजन और संगठनों ने किया सलोनी बाई का अभिनंदन
मध्य प्रदेश: ग्वालियर व्यापार मेले में पहली बार जलपरी का प्रदर्शन, सैलानियों की उमड़ी भीड़