-
☰
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के एम. एम. डिग्री कॉलेज मोदीनगर में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन
- Photo by :
विस्तार
उत्तर प्रदेश: आज भारतवर्ष की राजधानी नई दिल्ली के समीप उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद की मोदीनगर तहसील स्थित एम. एम. डिग्री कॉलेज मोदीनगर में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का एक भव्य आयोजन शपथ ग्रहण समारोह के रूप में मनाया गया, जिसमें स्वर्णकार समाज के मुख्य संरक्षक एवं अभिभावक, स्वर्णकार रत्न आदरणीय कैलाश सोनी जी, स्वर्णकार रत्न माननीय डॉक्टर प्रदीप कुमार वर्मा जी, संसद सदस्य राज्यसभा, रामचंद्र जांगरा जी संसद सदस्य राज्यसभा, स्वर्णकार रत्न डॉक्टर विनोद कुमार वर्मा, प्रेसीडेंट आदित्य बिरला ग्रुप जी, श्री सुभाष चंद्र सोनी, निजी सचिव जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजीव वर्मा, निजी सचिव केंद्रीय कानून मंत्री, श्री अक्षय रस्तोगी, एसीपी क्राइम ब्रांच दिल्ली पुलिस, श्री महेश वर्मा जी, डायमंड वाले दिल्ली, जी डॉ. विवेक सोनी, झांसी उत्तर प्रदेश व हम सभी स्वर्णकार समाज पदाधिकारियों और मोदीनगर विधानसभा में निवास कर रहे सम्पूर्ण स्वर्णकार भाई के साथ श्री विनोद वैशाली, माननीय चेयरमैन मोदीनगर, श्री दुष्यंत सोनी जी, सभासद नगर पालिका परिषद मोदीनगर जी ने श्री अजमीढ़ भवन (धर्म शाला) समाज को प्रस्ताव पारित कराकर स्वर्णकार समाज मोदीनगर को देने के प्रयास की घोषणा की।
राजस्थान: दिवाली के बाद अब इस त्यौहार का लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार, एक नवंबर को है यह खास दिन
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर जिले में पुवायां कस्बा में डीएपी खाद से किसान हुए परेशान
उत्तर प्रदेश: एसपी व एडीएम द्वारा अमहट घाट पर की जा रही तैयारियों का हुआ निरीक्षण
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ बदमाश को पकड़ा, शीशगढ़ में वारदात की फिराक में था आरोपी
उत्तर प्रदेश: बगैर सूचना ग्राम चौपाल से नदारद मिले दो पंचायत सचिव और एक पंचायत सहायक