Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के एम. एम. डिग्री कॉलेज मोदीनगर में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन 

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Monu Verma , Date: 24/02/2025 10:33:08 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Monu Verma ,
  • Date:
  • 24/02/2025 10:33:08 am
Share:

विस्तार

उत्तर प्रदेश: आज भारतवर्ष की राजधानी नई दिल्ली के समीप उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद की मोदीनगर तहसील स्थित एम. एम. डिग्री कॉलेज मोदीनगर में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का एक भव्य आयोजन शपथ ग्रहण समारोह के रूप में मनाया गया, जिसमें स्वर्णकार समाज के मुख्य संरक्षक एवं अभिभावक, स्वर्णकार रत्न आदरणीय कैलाश सोनी जी, स्वर्णकार रत्न माननीय डॉक्टर प्रदीप कुमार वर्मा जी, संसद सदस्य राज्यसभा, रामचंद्र जांगरा जी संसद सदस्य राज्यसभा, स्वर्णकार रत्न डॉक्टर विनोद कुमार वर्मा, प्रेसीडेंट आदित्य बिरला ग्रुप जी, श्री सुभाष चंद्र सोनी, निजी सचिव जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजीव वर्मा, निजी सचिव केंद्रीय कानून मंत्री, श्री अक्षय रस्तोगी, एसीपी क्राइम ब्रांच दिल्ली पुलिस, श्री महेश वर्मा जी, डायमंड वाले दिल्ली, जी डॉ. विवेक सोनी, झांसी उत्तर प्रदेश व हम सभी स्वर्णकार समाज पदाधिकारियों और मोदीनगर विधानसभा में निवास कर रहे सम्पूर्ण स्वर्णकार भाई के साथ श्री विनोद वैशाली, माननीय चेयरमैन मोदीनगर, श्री दुष्यंत सोनी जी, सभासद नगर पालिका परिषद मोदीनगर जी ने श्री अजमीढ़ भवन (धर्म शाला) समाज को प्रस्ताव पारित कराकर स्वर्णकार समाज मोदीनगर को देने के प्रयास की घोषणा की।


Featured News