Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: महापौर सहित नगर के विशिष्टजन और संगठनों ने किया सलोनी बाई का अभिनंदन  

- Photo by :

राजस्थान  Published by: Mohammad Nawaz Khan (Ajmer) , Date: 24/02/2025 10:21:29 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Mohammad Nawaz Khan (Ajmer) ,
  • Date:
  • 24/02/2025 10:21:29 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: अजमेर में द टर्निंग पॉइंट स्कूल में चल रहे अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में शनिवार का दिन मेल-मुलाकात और सम्मान के नाम रहा। अजमेर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती बृजलता हाड़ा सहित महिला पार्षदों और अन्य प्रतिष्ठित नागरिकों ने सलोनी बाई का अभिनंदन किया।  

विस्तार

राजस्थान: अजमेर में द टर्निंग पॉइंट स्कूल में चल रहे अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में शनिवार का दिन मेल-मुलाकात और सम्मान के नाम रहा। अजमेर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती बृजलता हाड़ा सहित महिला पार्षदों और अन्य प्रतिष्ठित नागरिकों ने सलोनी बाई का अभिनंदन किया।  

शनिवार सुबह से ही शहर के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों और विशिष्ट जन का आगमन आयोजन स्थल पर लगा था। आगंतुकों ने आयोजनकर्ता और अजमेर की गद्दीपति सलोनी बाई का माल्यार्पण और शॉल, दुपट्टे, पटके से अभिनंदन किया और शहर में हो रहे एक विशाल संस्कारित, अनुशासित और शालीन आयोजन के लिए उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं दीं।
  
शाम को नगर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती बृजलता हाड़ा सहित महिला पार्षदों और अन्य प्रतिष्ठित नागरिकों ने सलोनी बाई का अभिनंदन किया। सलोनी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।