-
☰
उत्तर प्रदेश: अनूपशहर में विशाल रागनी का हुआ भव्य आयोजन
- Photo by : NCR SAMACHAR
विस्तार
उत्तर प्रदेश: 22 नवम्बर: नगर के शिव चौक जाह्नवी द्वार, बबसटर गंज चौराहे पर प्रांतीय कार्तिक मेले के अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित छह दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर राजीव खदाना एंड रागिनी पार्टी द्वारा एक भव्य रागनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल, अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी, मनोज गोल्डी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि गोल्डी, सी पी सिंह खटीक (भा.ज.पा. नेता) ने मिलकर किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर मंच का फीता काटा और शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने रागिनी पार्टी के कलाकारों को सम्मानित किया। पालिका अध्यक्ष ने कलाकारों को अंग वस्त्र पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कलाकारों में तरुण बालियां पूजा शर्मा मुजफ्फरनगर सहित रिंकू चौधरी, छाया चौधरी, शगुन चौधरी, राजीव खदाना, टिंकू चौधरी, रामपाल व्यास गजरौल समेत अन्य कलाकारों ने विविध रागनियों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण, माता-पिता की सेवा, बुजुर्गों की सेवा, हीर रांझा का प्यार, देशभक्ति, लोकगीत, रसिया और जन जागरूकता पर आधारित रागनियां प्रस्तुत की गईं। इन रागनियों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया और वे झूमने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम का आकर्षण देशभक्ति और समाजिक संदेश देने वाली रागनियां रही, जो दर्शकों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से सराही गईं।
Lokah Chapter 1 ने इत्तू से बजट में मचाया धमाल, संडे कलेक्शन ने उड़ा दिए होश!
मध्य प्रदेश: इटावा घटना के विरोध में मंडला में एस सी एस टी ओबीसी समाज ने जताया आक्रोश
राजस्थान: ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
Krrish 4 Updates: अगले साल के लिए फिर से टल गई "कृष 4" की रिलीज़
आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने एमजेन इंडिया फैसिलिटी सेंटर का किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के एम. एम. डिग्री कॉलेज मोदीनगर में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन