-
☰
छत्तीसगढ़: सेजेस पटेवा में हुआ न्योता भोज के साथ रंगोली व खेल प्रतियोगिता का आयोजन
- Photo by :
संक्षेप
छत्तीसगढ़: डाक्टर कुमार सेन महासमुंद जिला के सेजेस पटेवा में बाल दिवस पर संविदा शिक्षकों, व्याख्याता, कर्मचारियों ने कराया "न्योता भोज" एवं विभिन्न आयोजन। बाल दिवस के अवसर पर कक्षा 01 से 12 तक के अंग्रेजी माध्यम के उपस्थित 348 छात्र छात्राओं को स्वादिष्ट न्योता भोज करवाया। न्योता भोज में पृथक से बारीक चावल, दाल, कढ़ी, सब्जी, खीर, पुड़ी, केला बच्चों को खिलाया गया।उत्साही शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्वयं अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा तथा साथ में स्वयं भी उनके साथ भोजन किया।
विस्तार
छत्तीसगढ़: डाक्टर कुमार सेन महासमुंद जिला के सेजेस पटेवा में बाल दिवस पर संविदा शिक्षकों, व्याख्याता, कर्मचारियों ने कराया "न्योता भोज" एवं विभिन्न आयोजन। बाल दिवस के अवसर पर कक्षा 01 से 12 तक के अंग्रेजी माध्यम के उपस्थित 348 छात्र छात्राओं को स्वादिष्ट न्योता भोज करवाया। न्योता भोज में पृथक से बारीक चावल, दाल, कढ़ी, सब्जी, खीर, पुड़ी, केला बच्चों को खिलाया गया।उत्साही शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्वयं अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा तथा साथ में स्वयं भी उनके साथ भोजन किया। बच्चे स्वादिष्ट न्योता भोज का कर अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए। स्वयं प्राचार्य समीर चन्द्र प्रधान ने बच्चों के साथ भोजन किया। न्योता भोज में पालकों को भी आमंत्रित किया गया था।पालक समिति अध्यक्ष श्री शिव कुमार साहू जी ,पालक सदस्य लक्ष्मी सिन्हा जो कि अन्य विभिन्न आयोजित कार्यक्रम में लम्बे समय तक उपस्थित रहे ने विद्यालय में विद्यार्थियों के चहूमुखी विकास के लिए प्राचार्य तथा शिक्षकों के द्वारा की जा रही गतिविधियों की प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों एवं शिक्षक स्टाफ को बधाई तथा शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि न्योता भोज के अतिरिक्त विद्यालय में प्राथमिक कक्षाओं के मध्य खेल प्रतियोगिता, पूर्व माध्यमिक 6,7,8, कक्षाओं के मध्य रंगोली एवं पेंटिंग हिन्दी माध्यम में दूसरी पाली में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के चार समुहों के मध्य स्वतंत्रता आंदोलन तथा विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित प्रश्न मंच कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य समीर चन्द्र प्रधान (प्राचार्य सेजेस पटेवा) ने समस्त शिक्षकों के द्वारा किए गए आयोजन के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों को अपने बचपन को बनाये रखने के साथ ही साथ निरंतर अभ्यास और अध्ययन जारी रखने की समझाइश दी तथा आशीर्वाद दिया।
प्रतियोगिता तथा हाई,हायर कक्षाओं के मध्य पंडित नेहरु के जीवन दर्शन तथा स्वतन्त्रता संग्राम पर आधारित निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रमों की रुप रेखा सभी शिक्षकों ने मिलकर बनाई तथा संचालन दायित्व का निर्धारण भी अपनी अपनी अभिरुचि अनुसार वर्गीकृत कर सफलता पूर्वक सम्पन्न किया।
मध्य प्रदेश: इटावा घटना के विरोध में मंडला में एस सी एस टी ओबीसी समाज ने जताया आक्रोश
राजस्थान: ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
Krrish 4 Updates: अगले साल के लिए फिर से टल गई "कृष 4" की रिलीज़
आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने एमजेन इंडिया फैसिलिटी सेंटर का किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के एम. एम. डिग्री कॉलेज मोदीनगर में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन
राजस्थान: महापौर सहित नगर के विशिष्टजन और संगठनों ने किया सलोनी बाई का अभिनंदन